Bhool Bhulaiyaa 2: 'भूल भुलैया 2' की एडवांस बुकिंग ने पिछले साल रिलीज हुई रणवीर सिंह की '83' को पछाड़ दिया है।
![Bhool Bhulaiyaa 2: बॉलीवुड के सूखे में बहार बनेगी Kartik Aaryan की फिल्म? एडवांस बुकिंग में तोड़े कई रिकॉर्ड Bhool Bhulaiyaa 2: बॉलीवुड के सूखे में बहार बनेगी Kartik Aaryan की फिल्म? एडवांस बुकिंग में तोड़े कई रिकॉर्ड](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/bhool-bhuliya-1653018891.jpg)
Bhool Bhulaiyaa 2: साउथ की फिल्मों के आगे इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों की नहीं चल पा रही हैं। दर्शकों के सामने डब फिल्मों और सबटाइटल के साथ कंटेंट क्राइसिस की समस्या नहीं रह गई है। साउथ की फिल्मों का शानदार सिनेमाई उदाहरण अब पूरे देश के लोगों को लुभाने लगा है। हिंदी फिल्मों के लिए जानें जाने वाले बॉलीवुड के ऊपर से अब वो भी दारोमदार खत्म सा हो गया है कि हिंदी के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वे एक मात्रा वन स्टॉप डेस्टिनेशन हैं।
बॉलीवुड में लगातार बड़े बैनर और स्टार्स की फिल्में हिट हो रही हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जा रही हैं। ऐसे में कोई तो ऐसी फिल्म होगी जिससे उम्मीद की जाए!
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म से ऐसी आशा की जा सकती है। इन स्टार्स की 'भूल भुलैया 2' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। यह अपनी ही फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है यह फिल्म बॉलीवुड के सूखे में बहार बनकर आएगी।
भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग ने पिछले साल रिलीज हुई रणवीर सिंह की '83' को पछाड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 2′ की एडवांस के मद्देनजर इसकी कमाई पहले दिन 8 करोड़ की कमाई करने वाली 83 को पीछे छोड़ सकती है।
मंगलवार तक ‘भूल भुलैया 2’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1.75 करोड़ था ऐसा बताया गया है कि गुरुवार को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में लगभग 1 लाख टिकट बिकी हैं। रुझान बताते हैं कि फिल्म गुजरात और मुंबई सर्किट पहले दिन अच्छा परफॉर्म करेगी।
ओपनिंग पर कितना कमा सकती है भूल भुलैया 2
इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिल सकती है। फिल्म पंडितों का मानना है कि फिल्म पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
https://ift.tt/xZQ395T
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.