साउथ कोरिया की प्रथम महिला करेंगी बाइडेन का अभिनंदन - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 21 मई 2022

साउथ कोरिया की प्रथम महिला करेंगी बाइडेन का अभिनंदन

साउथ कोरिया की प्रथम महिला करेंगी बाइडेन का अभिनंदन
South Korea's first lady will congratulate Biden (Image: IANS)



सियोल: दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम केओन-ही अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन का अभिवादन करेंगी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि किम केओन-ही राजकीय भोज से पहले बाइडेन का अभिवादन करेंगी लेकिन वह राष्ट्रपति यूं सुक-योल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारी के हवाले से कहा कि किम केओन-ही कोरिया के नेशनल म्यूजियम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। वैसे, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

यह सवाल पूछे जाने पर कि दोनों कहां मिलेंगे, उन्होंने कहा कि यह बताना अभी मुश्किल है।

राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन की यह पहली दक्षिण कोरिया की यात्रा है। इसके बाद वह यूं के साथ एक शिखर सम्मेलन करेंगे।





(आईएएनएस)

________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad