Dhaakad Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के पहले दिन की कमाई फिल्म भूल भुलैया 2 के आगे काफी कम रही।
![Dhaakad Box Office Collection: Bhool Bhulaiyaa 2 के आगे Kangana Ranaut की फिल्म ने टेके घुटने, ये रहा कलेक्शन Dhaakad Box Office Collection: Bhool Bhulaiyaa 2 के आगे Kangana Ranaut की फिल्म ने टेके घुटने, ये रहा कलेक्शन](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/kangana-1612760140-1652489704-1652964318-1653108329.jpg)
Dhaakad Box Office Collection: कंगना रनौत की एक्शन फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही है। 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली धाकड़ की बेहद कम ओपनिंग हुई। फिल्म ने पहले दिन अपनी कम कमाई से निराश किया है। कंगना रनौत, दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल स्टारर 'धाकड़' ने कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' के सामने पहले ही दिन की कमाई में घुटने टेक दिए हैं।
#OneWordReview...#Dhaakad: DISAPPOINTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2022
Rating: ⭐️⭐️
Solid action and superb performances [#Kangana exceptional, #ArjunRampal first-rate, #DivyaDutta superb] are aces… BUT falters due to a routine plot, patchy screenwriting, overdose of action and weak finale. #DhaakadReview pic.twitter.com/ysW9SmZfQu
रजनीश घई के निर्देशन में बनी फिल्म को देखने शुक्रवार को सिनेमाघरों में बहुत कम लोग पहुंचे। फिल्म की विधा से लेकर ए सर्टिफिकेट हासिल करने तक, कंगना की स्पाई थ्रिलर की विफलता के लिए कई वजह बताए जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की तरफ से यह दावा किया जा रहा है फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 1 करोड़ कमाए, जो भूल भुलैया 2 के सामने के लगभग 14 करोड़ रुपये की ओपनिंग के आगे काफी कम है।
रजनीश घई की तरफ से डायरेक्ट की जाने वाली 'धाकड़' सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्म्स की तरफ से बनाई जा रही है। इसमें मुख्य भूमिका में एजेंट अग्नि के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी अन्य भूमिकाओं में हैं।
https://ift.tt/sf51FrU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.