Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 4 मई 2022

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज

देशभर में ईद त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके रंग में डूबे नजर आए। देखिए तस्वीरें।

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज

देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके रंग में डूबे नजर आए। जहां करीना कपूर से लेकर दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने फैंस को ईद की बधाई दी। तो वहीं शाहरुख खान और सलमान खान ने अपने-अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को ईद की बधाई दी और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। इस मौके पर मन्नत और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनके दीदार के लिए फैंस की भारी भीड़ भी उमड़ी। देखिए तस्वीरें। 

बांद्रा के मन्नत में शाहरुख खान अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने पहुंचे। इस दौरान किंग खान ने अपने फैंस को खुश करने के लिए अपना सिग्नेचर पोज भी दिया। शाहरुख ब्लू कलर की टी शर्ट और फेडेड डेनिम के साथ नजर आए।

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जमा हुए अपने प्रशंसकों को ईद की बधाई दी।

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज

सलमान ने अपनी बालकनी से अपने फैंस को ईद की बधाई देते हुए अपनी एक झलक भी दिखाई।

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज


इस मौके पर सल्लू भाई के फैंस उन्हें ईद की बधाई देने और उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में उनके घर के बाहर पहुंचे। 

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज

अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। 

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज


शाहरुख खान ने भी अपने फैंस के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की।  सेल्फी शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा - 'ईद पर आप सभी से मिलकर कितना अच्छा लगा, अल्लाह आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां दें। ईद मुबारक।'

Shah Rukh Khan-Salman Khan ने घर की बालकनी में आकर फैंस को दी ईदी, देखें अन्य सेलेब्स के जश्न की फोटोज


from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/sOLQN7D
https://ift.tt/spUrPwj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad