Loudspeaker controversy: देशभर में राजनीतिक मुद्दा बन चुका है लाउडस्पीकर विवाद। यूपी समेत कई राज्यों के बाद अब दिल्ली भी लाउडस्पीकर का विवाद पहुंच गया है। लोकसभा सदस्य परवेश साहिब सिंह के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार धार्मिक और अन्य स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने का आग्रह किया है। आदेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में ध्वनि प्रदूषण चरम पर पहुंच चुका है।
आदेश गुप्ता ने आगे कहा, कल हमने दिल्ली में भी धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में भी है। यहां तक की बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी कहा है कि लाउडस्पीकर किसी मजहब का हिस्सा नहीं हैं।
भाजपा सांसद ने एलजी, सीपी, एमसीडी कमिश्नर को लिखा पत्र
लाउडस्पीकर के शोर को लेकर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है। इसमें वर्मा ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर का शोर बढ़ता जा रहा है। इसके गलत इस्तेमाल से दिल्ली का सद्भाव भी बिगड़ रहा है।
प्रवेश वर्मा ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि सद्भाव बिगाड़ने वालों के साथ दिल्ली सरकार खड़ी है। इसलिए उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी कार्यवाही अतिशीघ्र करने की जरूरत है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार, सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों या तो हटा दिए जाने चाहिए या आवाज इतनी कम रखी जाए, जिससे शांति भंग न हो। लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल के अंदर ही सुनाई दे।
प्रवेश वर्मा के मुताबिक, आम तौर पर जनता और विशेष रूप से पढ़ाई करने वाले बच्चों, गम्भीर रूप से बीमार रोगियों आदि के आस-पास रहने वाले लोगों के नजदीक शोर नहीं होना चाहिए। जबकि यह देखा गया है कि दिल्ली में इस आदेश का ठीक से पालन नहीं हो रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आदेश को ठीक से लागू किया है। इसी तर्ज पर बाकी राज्यों को भी लागू करने की जरूरत है। वर्मा ने अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जाएं। ताकि लोगों को बिना परेशान हुए शांतिपूर्ण माहौल मिल सकें।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक धार्मिक स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. साथ ही 60,200 से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज भी धीमी की गई है. पुलिस का कहना है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार यह अभियान चलाया जा रहा है।
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.