![]() |
छात्रा से छेड़खानी कर रहे मनचले को ACP ने 5 सेकेंड में जड़े 5 थप्पड़ |
गैंगस्टर, गुंडों और भू माफियाओं के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस मनचले युवकों पर भी नकेल कसने में लगी हुई है और छेड़खानी करने वाले युवकों को ऑन द स्पॉट सबक सिखा रही है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कानपुर ACP ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को घटनास्थल पर ही बाल खींच कर पाँच सेकेंड में ताबड़तोड़ 5 थप्पड़ जड़ दिए। इससे वह गाड़ी से नीचे गिर पड़ा। बगल में खड़ी पीड़ित युवती यह सब देखती रही।
Kanpur: Jagmohan बन लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था Mahtab Aalam. #UttarPradesh पुलिस के एसीपी द्वारा सड़क पर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करते रंगे हाथ पकड़ लिया और घटनास्थल पर ही बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़. #ViralVideo #EveTeasinghttps://t.co/SLAcplYfvY pic.twitter.com/EOLQOYKbVv
— E-Newz Hindi (@enewzhindi) April 10, 2022
बड़ी बात यह है कि जिस आरोपित युवक की सरेआम पिटाई हुई, शुरुआती पूछताछ में वह अपना नाम जगमोहन बता रहा था। हालाँकि, जब पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि उसका नाम महताब आलम है। वह पुराना कानपुर का रहने वाला है।
सोशल मीडिया पर जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, वह कानपुर के कर्नलगंज इलाके की है। ACP त्रिपुरारी पांडेय गुरुवार की दोपहर में क्षेत्र भ्रमण कर अपने दफ्तर लौट रहे थे। यहाँ दयानंद गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (सिविल लाइंस) के सामने VIP रोड पर एक छात्रा का दुपट्टा बाइक सवार मनचले ने खींच लिया और उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगा। यह पूरी घटना ACP ने देखी तो वह गाड़ी से उतरकर आए और आरोपित को पकड़ लिया। उसके बाद मौके पर ही 5 सेकंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को तैनात किया है और इन दिनों इसका असर भी दिखाई दे रहा है। पुलिस की टीम लगातार मनचले व आवारा युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के ACP कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय छेड़छाड़ की घटना पर घटनास्थल पर आरोपित युवक को सबक सिखाकर चर्चा में आ गए हैं।
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.