Lockupp: एक बच्चे का बाप है Munawar Faruqui, Anjali को देते रहे धोखा, Kangana ने कर दिया पर्दाफाश - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 अप्रैल 2022

Lockupp: एक बच्चे का बाप है Munawar Faruqui, Anjali को देते रहे धोखा, Kangana ने कर दिया पर्दाफाश

Lockupp: एक बच्चे का बाप है Munawar Faruqui, Anjali को देते रहे धोखा, Kangana ने कर दिया पर्दाफाश




मुख्य बातें : शादीशुदा और 3 साल के बच्चे का बाप है मुनव्वर फारूकी, अंजलि ने हाल ही में मुनव्वर से अपने प्यार का इजहार किया था. कंगना ने अंजलि को आगाह करने की कोशिश की. जब अंजलि ठीक से नहीं समझी तो कंगना को मुनव्वर का पर्दाफाश करना पड़ा.



बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो 'लॉक अप' में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के साथ अपने लव एंगल को लेकर छाए हुए थे. मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी. जहां एक तरफ फैंस सोशल मीडिया पर ‘मुनांजलि’ ट्रेंड करवा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अब वीकेंड पर शो में आते ही कंगना ने मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ के टॉपिक छेड़ कर हर किसी को शॉक्ड कर दिया. कंगना रनौत ने मुनव्वर के एक बड़े सच का पर्दाफाश कर दिया है. सच सामने आने के बाद से मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं.


कंगना ने दिखाई धुंधली तस्वीर
अंजलि ने हाल ही में मुनव्वर फारूकी से अपने प्यार का इजहार किया था, जिसके बाद कंगना ने अंजलि को आगाह करने की कोशिश की. हालांकि जब अंजलि ठीक से नहीं समझी, तो कंगना को साफतौर पर सच-सच बोलना पड़ गया. कंगना रनौत ने मुनव्वर फारूकी को उन अफवाहों के बारे में बताया, जो सोशल मीडिया पर चल रही है. उन्होंने मुनव्वर से पूछा कि क्या वह इनकी सच्चाई बताएंगी. इसके बाद उन्होंने मुनव्वर की एक धुंधली फोटो दिखाई, जिसे देखकर सभी शॉक रह गए. 




शादीशुदा मुनव्वर का है एक 3 साल का बेटा
मुनव्वर ने पहले इस पर बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि, कंगना रनौत के मनाने के बाद आखिरकार मुनव्वर को अपना सच बताना पड़ गया. मुनव्वर ने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. ये एक कानूनी मामला है. मुनव्वर ने स्वीकार कर लिया कि वह शादीशुदा हैं. मुनव्वर ने बताया कि उनका बेटा 3 साल का है.

मुनव्वर की बात सुनकर हैरान रह गईं अंजलि
मुनव्वर फारूकी ने आगे बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से अपनी वाइफ से अलग रह रहे हैं. उनके तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, इसी कारण वह सार्वजनिक तौर पर इस बारे में बात नहीं करते हैं. कंगना रनौत ने मुनव्वर की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस मामले में साफ बाहर निकल आए हैं. मुनव्वर के इस खुलासे के बाद सभी लोग सन्न रह गए हैं. हालांकि मुनव्वर से अपने प्यार का इजहार कर चुकीं अंजली अरोड़ा को गहरा झटका लगा वह ये सुनकर शॉक रह गई और बिल्कुल चुप रह गईं. भले ही अंजलि ने मुनव्वर के सामने कहा कि वह काफी खुश हैं, लेकिन इसके बाद वह पूनम पांडे के गले लगीं और साफ नजर आया कि अंजलि का दिल टूट चुका है. 



________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad