Kareena Kapoor की कार से पैपराजी को लगी चोट, घबराई बेबो ड्राइवर पर चिल्लाईं - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

Kareena Kapoor की कार से पैपराजी को लगी चोट, घबराई बेबो ड्राइवर पर चिल्लाईं

Kareena Kapoor की कार से पैपराजी को लगी चोट, घबराई बेबो ड्राइवर पर चिल्लाईं



मुंबई: एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल (Kareena Kapoor Viral Video) हो रहा है। दरअसल, मलाइका अरोड़ा के एक्सिडेंट के बाद बेस्टी करीना उन्हें मिलने पहुंची, जब उनकी कार से एक पैपराजी के साथ दुर्घटना होते होते रह गई। इसपर करीना का जो रिएक्शन था वो फैंस का दिल जीत रहा है।

पैपराजी वीरल भयानी द्वारा साझा किए गए वीडियो (Papparazi got Injured) में देखा जा सकता है कि, करीना मलाइका की बिल्डिंग से बाहर निकलती है, तभी पैप्स उन्हें घेर लेते हैं। इसी दौरान करीना की कार आ रही होती है, और वो उसमें बैठने वाली होती हैं। तभी बाहर एक फोटोग्राफर के चीखने की आवाज़ आती है, "मेरा पैर"। ये देखते ही बेबो तुरंत सतर्क हो जाती हैं और आनन फानन में अपने ड्राइवर पर चिल्लाती हैं, 'ओह हो हो, संभालो यार', 'पीछे जा यार' (Kareena Screams at driver Piche Jaa Yaar) । 


इतना ही नहीं करीना फोटोग्राफर से भी बात करती हैं और कहती हैं, 'तुम लोग भागा मत करो यार। क्यों भाग रहे हो?'। वीडियो को साझा करते हुए वीरल भयानी ने लिखा, “पैप होने का दूसरा पहलू वो जोखिम है जो किसी सेलेब्स को पकड़ने में होता है। आज हमारे एक साथी लड़के का पैर #kareenakapoorkhan कार के रास्ते में आ गया, जब वो #malaikaarora के घर से बाहर आ रही थीं। ”


अब नेटिजेंस ने भी करीना की इस रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। लोगों ने बेबो पर जमकर प्यार बरसाया है। एक यूजर ने लिखा, 'दिल जीत लिया', जबकि दूसरे ने लिखा, 'ये है बेबो"। इनके अलावा भी कई लोगों ने बेबो के रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि उन्होंने अपने ड्राइवर को डांटा है पैपराजी को नहीं। एक अन्य ने लिखा, "करीना एक अच्छी इंसान हैं, उन्होंने अपने ड्राइवर को डांटा था।" एक और ने लिखा "वो कितनी केयरिंग हैं"।





________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad