TikTOk Star लड़की से रेप-गर्भपात के आरोपी ने जेल से छूटते ही मचाया हुड़दंग, पुलिस ने फिर पकड़ा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

TikTOk Star लड़की से रेप-गर्भपात के आरोपी ने जेल से छूटते ही मचाया हुड़दंग, पुलिस ने फिर पकड़ा

हाल ही में राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी ने लखनऊ की गोसाईगंज जेल से छूटने के बाद गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो निकाला था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

TikTOk Star लड़की से रेप-गर्भपात के आरोपी ने जेल से छूटते ही मचाया हुड़दंग, पुलिस ने फिर पकड़ा
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE



लखनऊ: टिक-टॉक स्टार (TikTOk Star) लड़की से रेप और गर्भपात करवाने के आरोपी के जेल जेल से छूटने के बाद पुलिस ने दोबारा कार्रवाई की है। बता दें कि हाल ही में राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी ने लखनऊ की गोसाईगंज जेल से छूटने के बाद गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो निकाला था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस ने दर्ज कराई राजन पंडित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने IPC की धारा 188 व 279 के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही 14500 रुपये का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑनलाइन चालान भी किया है।


इससे पहले  21 नवंबर को मुम्बई की रहने वाली पीड़िता टिक-टॉक गर्ल की शिकायत के बाद लखनऊ के ही इंदिरानगर पुलिस ने राजन पंडित को जालसाजी, रेप केस और गर्भपात के आरोप में जेल भेजा था। सोमवार को जेल से छूटने पर माला पहनाकर लोगों ने स्वागत करते हुए काफिले के साथ रोड शो निकाला था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।




from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/iDku41G
https://ift.tt/mYEG15M

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad