Jhajjar Ammonia Gas Leak: झज्जर में ​गैस रिसाव से लोगों को उल्टियां व सांस लेने में तकलीफ, कई अस्पताल में भर्ती - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

Jhajjar Ammonia Gas Leak: झज्जर में ​गैस रिसाव से लोगों को उल्टियां व सांस लेने में तकलीफ, कई अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के झज्जर शहर में स्थित कत्था फैक्टरी में देर रात अमोनिया गैस के सिलिंडर से निकल रही पाइप लीक होने के रिसाव हो गया। लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, उल्टियां शुरू हो गई।


Jhajjar Ammonia Gas Leak: झज्जर में ​गैस रिसाव से लोगों को उल्टियां व सांस लेने में तकलीफ, कई अस्पताल में भर्ती

Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर शहर के बेरी गेट क्षेत्र में स्थित कत्था फैक्टरी में देर रात अमोनिया गैस के सिलिंडर से निकल रही पाइप लीक होने के रिसाव हो गया। लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, उल्टियां शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकल केंद्र की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

लोगों से मास्क लगाने की अपील
झज्जर के डिप्टी कमिश्नर जग निवास ने बताया कि हमें सूचना मिली कि यहां अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। एहतियात के तौर पर पानी का छिड़काव कर दिया गया है। एंबुलेंस को भी बुलाया गया है। आसपास के स्थानीय लोगों को भी सूचित किया जा रहा है। इस दौरान लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की गई है।

इलाके में फैल गई थी दहशत 
हरियाणा के झज्जर जिले में गुरुवार रात कारखाने में गैस रिसाव की सूचना मिली थी।  घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इलाके में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और उल्टी की शिकायत की। इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। लोगों से अपने घर में ही रहने की अपील करनी शुरू कर दी। फैक्ट्री के पास के लोगों ने तो अपना घर भी खाली कर दिया। जानकारी के मुताबिक आंख में जलन और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल भी ले जाना पड़ा। 

प्रशासन ने कहा- हालात अब काबू में
सूचना पर दमकल की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने इलाके में पानी का छिड़काव करना भी शुरू किया ताकि अमोनिया का असर कम हो। प्रशासन के मुताबिक अब हालात काबू में हैं। 


from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/wbkDT5Z
https://ift.tt/D7ZkStV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad