Girl Jump from Akshardham Metro Station Terrace Video Viral: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लड़की ने लगाई छलांग, CISF जवानों ने ऐसे बचाई जान
Akshardham Metro Delhi: दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लड़की ने स्टेशन की दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी। CISF की क्विक रिएक्शन टीम के जवानों ने देखा की एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ी हुई है और खुदकुशी की कोशिश कर रही है। राहत की बात ये है कि CISF और पुलिस के जवानों ने मिलकर लड़की की जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह तकरीबन 7 बजकर 28 मिनट पर CISF के जवानों ने जब लड़की को दीवार पर खड़ा हुआ देखा और वहां से छलांग लगाने की कोशिश कर रही है तो उनके हाथ-पांव फूल गए।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वीडियो में आप लड़की को मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ा हुआ देख सकते है जहा से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन, सीआईएसएफ (CISF) जवानों उस लड़की की जान बचा ली गयी ।
देखें वीडियो:
Saving Lives...
— CISF (@CISFHQrs) April 14, 2022
Prompt and prudent response by CISF personnel saved life of a girl who jumped from Akshardham Metro Station. #PROTECTIONandSECURITY #Humanity @PMOIndia@HMOIndia@MoHUA_India#15yearsofCISFinDMRC pic.twitter.com/7i9TeZ36Wk
मेट्रो स्टेशन की दीवार से लड़की ने लगाई छलांग
CISF के जवानों ने लड़की को समझाने की कोशिश की और कहा की वो दीवार से उतर जाए लेकिन लड़की बात मानने को राजी नहीं हुई। तभी लड़की दीवार से छलांग लगा देती है। गनीमत रही कि नीचे सीआईएसएफ के जवान कम्बल लेकर खड़े थे। लड़की कम्बल पर जाकर गिरती है।
CISF जवानों की सूझबूझ से बचा ली गई जान
इधर सीआईएसएफ के जवान उधर लड़की को समझाने की कोशिश कर रहे थे तो दूसरी तरफ दीवार के नीचे बकायदा एक चादर लेकर सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए ताकि लड़की अगर छलांग लगाती है और नीचे गिरती है तो चादर के सहारे बचाया जा सके। वहीं, क्विक रिएक्शन टीम ने लोकल पुलिस और एंबुलेंस को भी कॉल किया। लड़की छलांग लगा देती है और कम्बल पर गिरती है, गिरने के तुरंत बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया जाता है।
Delhi | A girl who had jumped off Akshardham Metro station earlier today has now succumbed to her injuries. She was a resident of Hoshiarpur in Punjab, worked in Haryana's Gurugram, and had quit her job recently: DCP Metro Jitendra Mani
— ANI (@ANI) April 14, 2022
बताया जा रहा है की लड़की के पैरों में चोट लगी है, लेकिन कहीं से भी खून नहीं निकला। लड़की की हालत फिलहाल ठीक है, अब लोकल पुलिस पता लगा रही है कि आखिरकार किस वजह से लड़की ने खुदकुशी करने का प्रयास किया।
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.