Viral Video: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लड़की ने लगाई छलांग, CISF-पुलिस ने ऐसे बचाई जान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

Viral Video: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लड़की ने लगाई छलांग, CISF-पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Girl Jump from Akshardham Metro Station Terrace Video Viral: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लड़की ने लगाई छलांग, CISF जवानों ने ऐसे बचाई जान

Viral Video: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लड़की ने लगाई छलांग, CISF-पुलिस ने ऐसे बचाई जान


मुख्य बातें : दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। एक लड़की मेट्रो प्लेटफॉर्म की दीवार पर खड़ी हो गई और वहां से उसने छलांग लगा दी। 



Akshardham Metro Delhi: दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लड़की ने स्टेशन की दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी। CISF की क्विक रिएक्शन टीम के जवानों ने देखा की एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ी हुई है और खुदकुशी की कोशिश कर रही है। राहत की बात ये है कि CISF और पुलिस के जवानों ने मिलकर लड़की की जान बचा ली।


जानकारी के मुताबिक, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह तकरीबन 7 बजकर 28 मिनट पर CISF के जवानों ने जब लड़की को दीवार पर खड़ा हुआ देखा और वहां से छलांग लगाने की कोशिश कर रही है तो उनके हाथ-पांव फूल गए। 

घटना का वीडियो हुआ वायरल 
इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वीडियो में आप लड़की को मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ा हुआ देख सकते है जहा से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन, सीआईएसएफ (CISF) जवानों उस लड़की की जान बचा ली गयी । 

देखें वीडियो:


मेट्रो स्टेशन की दीवार से लड़की ने लगाई छलांग
CISF के जवानों ने लड़की को समझाने की कोशिश की और कहा की वो दीवार से उतर जाए लेकिन लड़की बात मानने को राजी नहीं हुई। तभी लड़की दीवार से छलांग लगा देती है। गनीमत रही कि नीचे सीआईएसएफ के जवान कम्बल लेकर खड़े थे। लड़की कम्बल पर जाकर गिरती है।


CISF जवानों की सूझबूझ से बचा ली गई जान
इधर सीआईएसएफ के जवान उधर लड़की को समझाने की कोशिश कर रहे थे तो दूसरी तरफ दीवार के नीचे बकायदा एक चादर लेकर सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए ताकि लड़की अगर छलांग लगाती है और नीचे गिरती है तो चादर के सहारे बचाया जा सके। वहीं, क्विक रिएक्शन टीम ने लोकल पुलिस और एंबुलेंस को भी कॉल किया। लड़की छलांग लगा देती है और कम्बल पर गिरती है, गिरने के तुरंत बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया जाता है।


बताया जा रहा है की लड़की के पैरों में चोट लगी है, लेकिन कहीं से भी खून नहीं निकला। लड़की की हालत फिलहाल ठीक है, अब लोकल पुलिस पता लगा रही है कि आखिरकार किस वजह से लड़की ने खुदकुशी करने का प्रयास किया।






________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad