इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला हुआ. सीएसके ने एक धमाकेदार खेल दिखाते हुए इस मैच में जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच में कई ऐसे पल आए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसी बीच दो लड़कियों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त उनके लगातार विकेट गिर रहे थे. लेकिन ऐन में आकर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी. दिनेश कार्तिक के ही एक शॉट पर ये रिएक्शन सामने आया था.
Csk won..
— Vishal Singh (@fans4AlexZverev) April 12, 2022
Rcb back to their original form 🤣
Sorry girls #CSK𓃬 #CSKvsRCB pic.twitter.com/fVYqjvBquD
रेड और व्हाइट टॉप में स्टैंड्स में मौजूद इन दोनों लड़कियों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया. खास बात ये रही कि शुरुआत में जब दिनेश कार्तिक रन बरसा रहे थे, तब दोनों खुशी से झूम रही थीं. इसके तुरंत बाद ही दोनों का सैड रिएक्शन भी टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया.
Cameraman is about make career of that RCB girl in red top now.
— 𝐑𝐀𝐘 💜 (@RayyLH44) April 12, 2022
Congratulations to her for her 1M Insta followers, Verified tick, Brand deals and Yess I will enjoy Maldives photo dump with her lame rich BF. #CSKvsRCB #IPL
दोनों के रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन भी वायरल हुए. एक ट्वीट में लिखा गया कि कैमरामैन इस आरसीबी गर्ल का करियर बनाने में लगा हुआ है. पहले से ही इस लड़की को बधाई हो, जिसके इतने फैन बनने वाले हैं और उसे विज्ञापन भी मिलने वाले हैं.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार आईपीएल में मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक मैच में एक एक्ट्रेस की तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं.
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.