अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत


मुख्य बातें : युवती को उपचार के लिये लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।



नई दिल्ली: दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। लड़की की जान बचाने के लिए CISF के जवानों ने भले ही दीवार के दूसरी तरफ कम्बल लगाई थी, लेकिन लड़की के कमर और पैर में गंभीर चोटें आईं थी। युवती को उपचार के लिये लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि लड़की न सुन सकती थी और न ही बोल सकती थी। 


गूंगी-बहरी थी लड़की, ना आवाज सुनी ना इशारे
सीआइएसएफ  जवानों ने युवती को दीवार से उतरने के लिए आवाज लगाई लेकिन उसने कुछ नहीं सुना। उन्हें अहसास हुआ कि युवती सुन नहीं पा रही। फिर उन्होंने इशारे से उसे उतरने के लिए कहा, लेकिन युवती पीछे नहीं हटी जिसके बाद सीआईएसएफ के जवनों ने युवती का ध्यान भटकाने की भी कोशिश की सीआइएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल एक कंबल का इंतजाम किया। जिस दीवार पर युवती कूदने के लिये खड़ी हुई थी, उसके नीचे पांच-छह लोग कम्बल को फैला कर खड़े हो गए।


युवती के माता-पिता भी हैं गूंगे-बहरे
मेट्रो पुलिस डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि युवती के माता-पिता भी गूंगे-बहरे हैं। वह होशियारपुर में हैं, उन्हें सूचना दे दी गई है। वह देर शाम दिल्ली पहुंच गए हैं। बेटी के द्वारा उठाए गए इस कदम से उसके माता-पिता को गहरा सदमा पहुंचा वहीं उन्होंने कुछ भी कहने बताने से इंकार कर दिया।


नौकरी चले जाने से दुखी थी युवती
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती गुरुग्राम में किसी ई-कामर्स कंपनी में नौकरी करती थी। वहां से कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी छूट गई। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था।





________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad