ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखाए, बोलीं: मैं डरती नहीं
वाराणसी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बनारस सपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंची। इस दौरान सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए निकलीं। रास्ते में कुछ युवाओं ने दो स्थानों पर उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान ममता बोली मैं डरती नहीं भाजपा वालों तुम हार रहे हो।
ममता के बाहर आते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। एक तरफ काला झंडा लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और दूसरी तरफ ममता बनर्जी हाथ बांधकर उनको निहारती रहीं। पुलिस नारेबाजी कर रहे कार्यकतार्ओं को हटाने की कोशिश कर रही थी और ममता बनर्जी सड़क पर खड़े होकर उनको देखती रहीं।
करीब 10 मिनट तक जय श्रीराम और वापस जाओ के नारे लगते रहे लेकिन ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान ममता ने कहा कि हार के डर से यह सब हो रहा है। अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।
सामने आए समर्थकों को किनारे करते हुए कहा, काला झंडा दिखाना है तो सामने आकर दिखाओ भाजपा वालों। तुम हार रहे हो और यह काला झंडा नहीं यह डर है तुम्हारा। माइक लेकर उन्होंने उन्होंने जय यूपी और जय हिंद का नारा भी लगाया। गोदौलिया पर कुछ युवाओं ने काला झंडा दिखाया। पुलिस ने युवाओं को किनारे किया।
ममता के विरोध के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गोदौलिया चौराहे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। इसके बाद पुलिस बल बढ़ते हुए दोनों दल के कार्यकतार्ओं को मौके से हटाया गया। करीब 10 मिनट तक जयश्री राम और वापस जाओ के नारे लगते रहे और ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचीं तो गंगा मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान ममता आरती स्थल के पास घाट की सीढ़ियों पर बैठ कर ही आरती देखी।
वाराणसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो दिवसीय चुनावी दौरे को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम और कड़ी कर दी गई हैं। ममता का जिस तरह से शहर में दो जगहों पर विरोध हुआ उसे देखते हुए पुलिस की सक्रियता और ज्यादा बढ़ गई है।
(आईएएनएस)
Breaking News:
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने एक पंच (ग्राम परिषद सदस्य) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार ने शराब 'छूट' पर लगाई रोक, आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे विक्रेता
शराब विक्रेताओं के एक समूह ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें शराब की एमआरपी पर खुदरा लाइसेंसधारियों की ओर से दी जा रही छूट या रियायत पर दिल्ली सरकार द्वारा रोक लगाने के आदेश को चुनौती दी गई है।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 96.8 प्रतिशत वयस्कों को मिली कोविड वैक्सीन की पहली खुराक
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)| केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि भारत की 96.8 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड के टीके की पहली खुराक और 81.3 प्रतिशत को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को वापस लाया जाएगा: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को विश्वास जताया कि यूक्रेन में फंसे प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित घर वापस लाया जाएगा, क्योंकि सरकार उस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है।
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए केवल ऑफलाइन कक्षाएं
बीते 2 वर्षों से देशभर के अधिकांश राज्यों में स्कूली छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यमों पर आधारित थी। हालांकि अब स्कूल खोले जा चुके हैं। दिल्ली में भी सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी भी छोटे बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन ही चल रही है। इसी बीच बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अब केवल ऑफलाइन कक्षा का ही विकल्प रखा गया है। वहीं छोटी कक्षा के छात्रों के लिए अभी भी हाइब्रिड बोर्ड में पढ़ाई जारी है। लेकिन बड़ी कक्षा के छात्रों के लिए अब केवल ऑफलाइन कक्षा ही आयोजित की जाएंगी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.81 फीसदी, 325 नए मामले सहित 1 मरीज की मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है, बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल कोविड संक्रमण के कुल 325 मामले सामने आए हैं वहीं 1 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26, 127 पहुंचा है।
जम्मू-कश्मीर में यूक्रेन में फंसे छात्रों के माता-पिता ने किया विरोध प्रदर्शन
यूक्रेन में फंसे छात्रों के माता-पिता ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में विरोध प्रदर्शन कर अपने बच्चों को युद्धग्रस्त देश से जल्द से जल्द निकालने की अपील की है।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.