सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप कर ली शादी! क्या है इस तस्वीर की सच्चाई?
Salman Khan and Sonakshi Sinha Viral Wedding Picture: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और एलिग्जिबल बैचलर हैं और बॉलीवुड के दबंग माने जाते हैं आज पूरी बॉलीवुड में सलमान खान का सिक्का चल रहा है। वैसे तो सलमान खान का कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से अफेयर रहा है लेकिन फिर भी उन्हें आजतक सच्चा प्यार नहीं मिला और न ही शादी के बंधन में बंध पाए। इसलिए कई लोगों को लगता है कि सलमान खान जीवन भर कुवांरे ही रह जायेंगे। बता दें सलमान खान अक्सर अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चे में रहते है और उनके फैंस ये जानना चाहते है की आखिरकार सलमान खान कब शादी करेंगे। लेकिन हाल में जो खबर सलमान खान को लेकर वायरल हो रही है, उसे जानकर आप भी सोच में पड़ जायेंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा के साथ सलमान खान की शादी को लेकर खबर आ रही है जो काफी वायरल हो रही है।
सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा संग कर ली शादी?
दरसल सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की एक फोटो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं, इस फोटो में सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा को सगाई की रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी रेड साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सलमान खान ने ही फिल्म ‘दबंग’से सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया था। दोनों एक साथ इस फिल्म में काम करते नजर आए थे। तभी से दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और लोग सलमान-सोनाक्षी की शादी के बारे में बातें करने लगे थे। लेकिन अब दोनों की शादी की तस्वीरें जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। कहा जा रहा है कि इस दबंग जोड़ी ने बिना बताए गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।
क्या है वायरल तस्वीर का सच?
बता दें कि सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो असली नही है। बॉलीवुड के दबंग खान अभी भी सिंगल ही हैं। असल में वायरल हो रही ये तस्वीर फोटोशॉप का कमाल है। किसी ने अपनी खुरापाती दिमाग का इस्तेमाल कर कंप्यूटर से तस्वीर को एडिट करके वायरल कर दी है।
इन दिनों कई नामी एक्टर और एक्ट्रेस की तस्वीरो से खिलवाड़ किया जा रहा है। काफी जांच-पड़ताल के बाद पाया गया की ये तस्वीर असली नही है। सलमान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें एकदम बेबुनियाद हैं।
#SonakshiSinha finally replied to a photoshopped picture of her & #SalmanKhan getting married which was going crazy viral all over the internet https://t.co/wIZQcbWuKA pic.twitter.com/kMJyKm4ANE
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) March 3, 2022
बात करें सलमान खान के बारे में तो सलमान इयूलिया को डेट कर रहे हैं। हालांकि सलमान ने अपने किसी भी रिलेशन को कभी भी ऑफिशियल नहीं किया। लेकिन फिलहाल सलमान का नाम इयूलिया वंतूर के साथ जुड़ता रहा है। वही सोनाक्षी सिन्हा सोहेल खान की पत्नी के भाई बंटी सचदेवा को डेट कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा और बंटी सचदेवा दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.