Russia Ukraine News: विदेश मंत्रालय ने कहा-यूक्रेन में घायल हुए भारतीय छात्र के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 5 मार्च 2022

Russia Ukraine News: विदेश मंत्रालय ने कहा-यूक्रेन में घायल हुए भारतीय छात्र के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

Russia Ukraine News: Ministry of Foreign Affairs said – Government will bear the cost of treatment of Indian student injured in Ukraine
Image: India TV Hindi



विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया है। सिंह का कीव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया है। सिंह का कीव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिंह 27 फरवरी को दो लोगों के साथ कीव से निकलने की कोशिश में यूक्रेन के पश्चिमी शहर लीव जाने के लिए कैब में सवार हुआ था। सिंह को चार गोलियां लगी थीं जिसमें एक गोली सीने में लगी। वह दिल्ली के रहने वाला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा, ‘हमें मामले की जानकारी है। हमारा दूतावास उनके (परिवार) साथ संपर्क में है। मुझे लगता है कि वह अभी कीव के एक अस्पताल में है। हम उनकी चिकित्सा स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’ बागची ने उम्मीद जतायी कि भारत सिंह और अन्य लोगों को किसी तरह वापस ला सकेगा।


उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय वायु सेना के तीन परिवहन विमान शुक्रवार को यूक्रेन के लिए राहत सामग्री लेकर गए। पहला विमान छह टन सामग्री लेकर रोमानिया के लिए रवाना हुआ जबकि दूसरा विमान नौ टन सामान लेकर स्लोवाकिया रवाना हुआ। तीसरा विमान आठ टन सामग्री लेकर पोलैंड गया है। 


बता दें कि 1 मार्च को यूक्रेन के खारकीव में रूस ने हवाई हमला किया था। इसमें कर्नाटक के रहने वाले नवीन शेखरप्पा नामक छात्र की मौत हो गई थी। इसके बात विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वे छात्र के शव को भारत लाए जाने की कोशिश कर रहे हैं। 2 मार्च को भी यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत हुई थी।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/J1ES5Iy
https://ift.tt/zZGVDPe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad