एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने जब किया डांस एक्ट को डायरेक्ट - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 6 मार्च 2022

एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने जब किया डांस एक्ट को डायरेक्ट

When director Rohit Shetty, known for action films, directed the dance act
Image: India TV Hindi



रोहित शेट्टी ने हाल ही में इंडियाज गॉट टायलेंट के सेट पर एक डांस एक्ट को डायरेक्ट किया है।


इंडियाज गॉट टैलेंट का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। रोहित शेट्टी इस वीकेंड शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। हालांकि, जो बात इसे बेहद रोमांचक बनाती है, वह यह है कि रोहित इंडियाज गॉट टैलेंट पर अपने डांस डायरेक्शन की शुरुआत करेंगे। सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए नए प्रोमो में वो वॉरियर स्क्वॉड को डायरेक्ट करते नजर आ रहे हैं।

वॉरियर स्क्वॉड को हाल ही में अमेरिका गॉट टैलेंट में भाग लेने का इनविटेशन मिला है। रोहित शेट्टी टीम से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। नए प्रोमो में, एक्शन डायरेक्टर, उनके डांस सीक्वेंस को डायरेक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जज बादशाह यह ऐलान करते हुए दिखाई देते हैं कि रोहित शेट्टी ने शो में एक डांस एक्ट का डायरेक्ट करके इतिहास रच दिया है।


प्रोमो को सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर कैप्शन के साथ साझा किया गया है, “इंडियाज गॉट टैलेंट के हमारे गेस्ट रोहित शेट्टी ने इंडियन रियलिटी शो में पहली बार किया कोई एक्ट डायरेक्ट किया है!"

इंडियाज गॉट टैलेंट सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाता है।




Input - India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/xmU8BRc
https://ift.tt/PbSuR5x

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad