पंजाब: भगवंत मान आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 12 मार्च 2022

पंजाब: भगवंत मान आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

Punjab: Bhagwant Mann will meet the Governor today, will stake claim to form the government
Image: IndiaTV




पंजाब में आप के सीएम प्रत्याशी शनिवार सुबह राजभवन पहुंचे। वहां उन्होंने राज्यपाल से राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले कल शुक्रवार को मान यहां मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए। आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने यहां कहा, ‘यहां विधायक दल की बैठक हुई। हमने औपचारिक रूप से भगवंत मान को अपना नेता चुना है।’

16 मार्च को भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे मान
 भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंजाब में बनने वाली सरकार में मंत्री पद के लिए हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, सरवजीत कौर मनुके, गुरमीत सिंह मीत हेयर, बुद्ध राम, कुंवर विजय प्रताप सिंह, जीवनज्योत कौर और डॉ चरणजीत सिंह समेत आप के कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं।


आप संयोजक केजरीवाल को शपथग्रहण के लिए भेजा न्यौता
भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक रविवार को मान और केजरीवाल दोनों स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में दर्शन करेंगे। वे आप की जीत का जश्न मनाने और मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए अमृतसर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनाव में  117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं।


भगतसिंह के गांव में होगा शपथग्रहण
शुक्रवार शाम को आप विधायक दल की बैठक में भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधायक दल की बैठक के दौरान आप नेता भगवंत मान ने कहा कि, मेरी आप सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) से अपील है कि अहंकार न करें। हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें। भगवंत मान ने आगे कहा कि अब शपथ ग्रहण 'महलों' में नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों में होगा। हम 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव में उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में शपथ लेंगे।


from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/owtzUKe
https://ift.tt/4rHzuW1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad