जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 12 मार्च 2022

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया

भारतीय सुरक्षाबलों ने बीती रात सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान कश्मीर में 3 मुठभेड़ों में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलवामा में 2, गांदरबल और हंदवाड़ा में एक-एक आतंकी को ढेर कर दिया है।


4 terrorists killed in three encounters by security forces in Jammu and Kashmir



श्रीनगर: भारतीय सुरक्षाबलों ने बीती रात सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान कश्मीर में 3 मुठभेड़ों में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलवामा में 2, गांदरबल और हंदवाड़ा में एक-एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में शनिवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई है। इससे पहले कल यानी शुक्रवार को पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं मुठभेड़ जारी है और कुछ आतं​की घेरे जा चुके हैं। हंदवाड़ा में भी मुठभेड़ चल रही है। दावा किया जा रहा है कि हंदवाड़ा और गांदरबल में भी एक-एक आतंकी मारा गया है। 

आतंकियों ने इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर दी। इससे पहले नौ मार्च को श्रीनगर के खोनमुह में आतंकियों ने घर में घुसकर पीडीपी सरपंच समीर अहमद भट की हत्या कर दी थी। दो मार्च को कुलगाम जिले के कुलपोरा सरांड्रो इलाके में निर्दलीय पंच मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी थी। उन्हें घर के  बाहर नजदीक से गोलियां मारी गई थीं। कश्मीर के भाजपा मीडिया प्रभारी मंजूर भट ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।


आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकी हमले में मारे गए सरपंच शब्बीर अहमद मीर को श्रीनगर के सुरक्षित होटल में आवासीय सुविधा मुहैया कराई गई थी। पुलिस को बिना बताए वे होटल से निकलकर घर पहुंच गए। उन्होंने अपील की है कि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति एसओपी का जरूर पालन करें। पुलिस को बिना बताए वे कहीं भी न जाएं। 

इसी बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम में सरपंच शब्बीर अहमद मीर पर आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा की उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस व सुरक्षा बल आतंकी पारिस्थितिकीतंत्र को ध्वस्त करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। मेरी परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।




from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/wPWHFbR
https://ift.tt/FWwf1QO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad