![]() |
Image Source : INST/TAMANNAAHSPEAKS |
बादशाह का नया धमाकेदार सॉन्ग 'तबाही' रिलीज हो गया है।
HIGHLIGHTS:
* बादशाह का नया धमाकेदार सॉन्ग 'तबाही' रिलीज हो गया है
* तबाही सॉन्ग में बादशाह के साथ साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं
बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Bollywood Singer Badshah) गाने रिलीज होने के साथ ही वायरल होने लगते हैं। सभी को बादशाह के गाने बेहद पसंद आते हैं। अब बादशाह का एक और गाना धूम मचाने को तैयार है। बादशाह का नया धमाकेदार सॉन्ग 'तबाही' रिलीज हो गया है। तबाही सॉन्ग में बादशाह के साथ साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लेटेस्ट सॉन्ग तबाही का वीडियो शेयर किया है।
तमन्ना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'चलो, थोड़ी #तबाही मचाते हैं! आउट नाउ एवरीवेयर, बादशाह के यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखें और पसंद करें और इसे अपने पसंदीदा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सुनें।'
गाने में तमन्ना शानदार मूव्स करती नजर आ रही हैं उनका ये मूव्स काफी सेक्सी हैं। साथ ही साथ गाने में तमन्ना काफी हॉट लग रही हैं। तमन्ना ने ब्रालेट के साथ प्लाजो पैंट पहना है। वहीं बादशाह भी हमेशा की तरह काफी कूल नजर आ रहे हैं। गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल होने लगा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले बादशाह का सॉन्ग 'जुगनू' रिलीज हुआ था। 'जुगनू' सॉन्ग ने इंटरनेट पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/Rp52DB1
https://ift.tt/8SeTBF4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.