सौ. इंस्टाग्राम: कॉरपोरेट जॉब छोड़ कर बन गई एडल्ट मॉडल, बेटी भी कर रही है मां को सपोर्ट |
OnlyFans: अमेरिका की Mrs Robinson कॉरपोरेट जॉब छोड करने लगी एडल्ट मॉडलिंग
जिंदगी में सफलता पाने तथा भेहतर जिंदगी जीने के लिए अपने करियर में हर कोई बदलाव चाहता है। बशर्ते अवसर अच्छा हो और आप उसके लिए मानसिक तौर पर तैयार हों। तो फिर आपको सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता। अमेरिका की रहने वाली एक मां ने भी 51 साल की उम्र में ऐसा ही कुछ करने का सोचा। करियर में बदलाब के लिए उसने अपनी जॉब छोड़ कर एक ऐसी इंडस्ट्री ज्वाइन किया, जिसके बारे सोच कर वो खुद असहज हो जाया करती थी। वह अपने बच्चों को कैसे बताएगी, इस बात ने उन्हें अंदर तक डरा रखा था। लेकिन उनकी सारी चिंताएं तब खत्म हुईं जब बच्चों ने न सिर्फ उनका साथ दिया बल्कि बेटी ने भी मां के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया।
कॉरपोरेट जॉब छोड़ बनी एडल्ट स्टार
अमेरिका में रहने वाली श्रीमती रॉबिन्सन (Mrs Robinson) पहले एक कॉर्पोरेट कंपनी में नौकरी करती थीं। उन्होंने इस काम के लिए अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा दिया। ऐसे में उस नौकरी को छोड़कर एडल्ट मॉडल बनने का फैसला किया। यह फैसला इतना आसान नहीं था। धीरे-धीरे उन्होंने अपने मन को समझाया। कॉरपोरेट नौकरी में मिलने वाली सैलरी और एडल्ट साइट से होने वाली इनकम की तुलना किया तो निर्णय आसान हो गया और वो 51 की उम्र में OnlyFans साइट पर एडल्ट मॉडलिंग करने लगी।
एडल्ट स्टार बनने पर बेटी ने किया सपोर्ट
एडल्ट स्टार बनी मिसेज रॉबिंसन (Mrs Robinson) को उनकी बेटी ने न सिर्फ उनका साथ दिया बल्कि बेटी ने भी मां के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया। उनकी बेटी जो पहले एक क्रूज पर गायिका (Singer) थी। लेकिन लॉकडाउन में सब कुछ बर्बाद हो गया। जिसके बाद उनकी बेटी ने भी अपना अलग OnlyFans चैनल भी शुरू शुरू कर दिया।
Glam old lady बोलते हैं लोग
हाल ही में एक नो जम्पर पॉडकास्ट शो (No Jumper Podcast) पर बातचीत के दौरान मिसेज रॉबिंसन (Mrs Robinson) ने अपने बारे में ये खुलासा करते हुए कहा कि इस उम्र में लोगों को आकर्षित करना इतना आसान नहीं है। नए जमाने की लड़कियों के बीच पहचान बनाना एक चुनौती थी। लेकिन लोगों ने न सिर्फ उनकी उम्र के हिसाब से उन्हें पसंद किया बल्कि लोग उन्हें ग्लैम बूढ़ी औरत (Glam old lady) कहकर उनकी तारीफ भी करते हैं, जिससे उनका हौसला बढ़ता है। हालांकि सिंगल मदर होने के कारण वह पहले कई चिंताओं से घिरी हुई थीं, लेकिन अब वह इन सब से मुक्त हैं।
पहले भी आया था मॉडलिंग का प्रस्ताव
कॉरपोरेट जॉब करने के दौरान, एक साथी कर्मचारी ने उन्हें OnlyFans पर मॉडलिंग का प्रस्ताव दिया। उस समय उन्हें यह ठीक नहीं लगा, लेकिन जब उन्होंने इस काम के बदले में होने वाली कमाई के बारे में सुना तो वह चौंक गई। इसके बाद उन्होंने सोच समझकर गन्दी दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया। और अब वह अपने फैसले से काफी संतुष्ट हैं।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.