The Kashmir Files: पल्लवी जोशी ने कहा- मैं चाहती हूं कि हर भारतीय मेरे किरदार से नफरत करे - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 15 मार्च 2022

The Kashmir Files: पल्लवी जोशी ने कहा- मैं चाहती हूं कि हर भारतीय मेरे किरदार से नफरत करे

पुरस्कार विजेता फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री ने जेएनयू की प्रोफेसर राधिका मेनन की भूमिका निभाई है, जो अपने छात्रों को 'आजाद कश्मीर' के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती है।

द कश्मीर फाइल्स: पल्लवी जोशी ने कहा- मैं चाहती हूं कि हर भारतीय मेरे किरदार से नफरत करे



नई दिल्ली: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की निर्माता और इसके प्रमुख किरदारों में से एक की भूमिका निभाने वाली पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने कहा है कि इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही। पुरस्कार विजेता फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री ने जेएनयू की प्रोफेसर राधिका मेनन की भूमिका निभाई है, जो अपने छात्रों को 'आजाद कश्मीर' के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती है।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इस भूमिका को क्यों चुना, जोशी ने कहा, "जब मैं कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) से उनके आघात के बारे में बात कर रही थी, तो मैं उस खलनायक को समझ सकती थी, जिसे वे घूर रहे थे। फिर मैंने इस किरदार को करने और इतनी जोरदार तरीके से भूमिका निभाने का मन बना लिया कि हर भारतीय को इस किरदार से नफरत हो जाए।"


वह 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की बाकी टीम के साथ राजधानी में मीडिया को संबोधित कर रही थीं।

माना जा रहा है कि बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका अरुंधति रॉय की भूमिका पल्लवी जोशी निभाती नजर आईं हैं। उन्हें फिल्म में यह घोषणा करते हुए सुना जाता है, "कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा है और यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। अगर इंडिया ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ सकती है तो कश्मीर क्यों नहीं?"

यह पूछे जाने पर कि क्या यह किरदार विश्वविद्यालय को बदनाम कर रहा है, निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "रिसर्च करें और गूगल से जानकारी लें, आपको जवाब मिल जाएगा।"




इनपुट-आईएएनएस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad