41 की उम्र में श्वेता तिवारी पर चढ़ी खुमारी, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
नई दिल्ली: छोटे पर्दे के बाद बॉलीवुड में अपने अभिनय का पहचम लहराने वाली श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने 41 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. आज वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. श्वेता अक्सर अपनी तस्वीरों और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
फिर सुर्खियां बटोर रही हैं श्वेता
अब श्वेता एक बार फिर से अपने पोस्ट के कारण सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. उन्होंने थोड़ी देर पहले अपने नए फोटोशूट की झलक दिखाई है. श्वेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एंब्रॉइडरी लहंगा-चोली पहने नजर आ रही हैं. इन फोटोज में वह कमाल की लग रही हैं. अब लोगों के लिए उनके इस अंदाज से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
ट्रेडिशनल लुक में मचाया तहलका
इन तस्वीरों में श्वेता को लाइट पर्पल फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉइडरी वाले लहंगा-चोली पहने देखा जा सकता है. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने लाइट मेकअप किया है. ओपन हेयर्स, स्मोकी आईमेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस अवतार को और हॉट बनाया है. इनमें एक्ट्रेस की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है.
श्वेता ने दिए कातिलाना पोज
श्वेता ने एक साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देकर लोगों को मदहोश करती दिखाई दे रही हैं. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यहां फैंस श्वेता के तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. तमाम यूजर्स लगातार कमेंट कर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों की निगाहें श्वेता की बोल्डनेस पर ही टिकी रह गई है.
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.