Twitter दे रहा कमाई का सुनहरा मौका, हर महीने होगी 43 लाख की कमाई - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

Twitter दे रहा कमाई का सुनहरा मौका, हर महीने होगी 43 लाख की कमाई

Ticketed spaces super follows feature: Twitter is giving big opportunity to earn 43 lakhs every month



ट्वीटर दे रहा कमाई का बड़ा मौका, हर महीने 43 लाख की कमाई, जानें पूरा प्रोसेस



ट्वीटर पर कमाई करने के लिए आपको अपने ट्वीटर स्पेस को मॉनिटाइज करना होगा। यह आपको एक्सक्लूसिव और यूनीक लाइव ऑडियो एक्सपीरिएंस देगा। इसके लिए ऑडिएंस को Ticketed Spaces के लिए पैसे देने होंगे।



Twitter Ticketed Spaces: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter की तरफ से कमाई का बड़ा मौका दिया जा रहा है। बता दें कि ट्वीटर की तरफ से नया Ticketed Spaces और Super Follows फीचर को लाइव कर दिया गया है। ऐसे में आप आज से ट्वीटर स्पेस के जरिए कमाई कर सकते हैं। साधारण, शब्दों में कहें, तो मौजूदा ट्वीटर स्पेस को होस्ट चाहें, तो टिकट लगाकर पेश कर सकता है, जिसे Ticketed Space नाम दिया गया है। इस स्पेस को ज्वाइन करने के लिए ऑडिएंस को पैसे देने होंगे।


कैसे कर पाएंगे कमाई 

ट्वीटर पर कमाई करने के लिए आपको अपने ट्वीटर स्पेस को मॉनिटाइज करना होगा। यह आपको एक्सक्लूसिव और यूनीक लाइव ऑडियो एक्सपीरिएंस देगा। इसके लिए ऑडिएंस को Ticketed Spaces के लिए पैसे देने होंगे। इसके लिए होस्ट अपने हिसाब से टिकट की कीमत 1 डॉलर यानी करीब 74 रुपये से लेकर 999 डॉलर (करीब 74,433 रुपये) तक कर सकता है।

ट्वीटर के Ticketed स्पेस में यूजर 1 से लेकर अधिकतम 100 लोगों को एक बार में जोड़ सकेंगे। साथ ही अपने फॉलोवर के साथ डीप बांड के लिए इंटीमेट सेटिंग को अपना सकते हैं। स्पेस के प्रमोशन के लिए इन-ऐप पुश नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी।

अगर आप एक माह में 30 ट्वीटर स्पेस टिकट कन्वर्शेशन करते हैं, और बेहद कम करीब 20 डॉलर प्राइस रखते हैं, तो 100 लोगों की ऑडिएंस में हर दिन 2000 डॉलर की कमाई कर पाएंगें, जो कि मंथली आधार पर करीब 60000 डॉलर (करीब 44,64,000 रुपये) की कमाई कर पाएंगे। इसमें से 3 फीसदी रकम ट्वीटर को देने के बाद भी आपके पास 43,30,080 रुपये की कमाई कर पाएंगे। 

कितना देना होगा ट्वीटर को चार्ज

ट्वीटर स्पेस टिकट और सुपर फॉलोवर सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई का 3 फीसदी हिस्सा ट्वीटर को देना होगा। लेकिन अगर आप ट्वीटर स्पेस से 50,000 डॉलर से ज्यादा कमाई करेंगे, तो ट्वीटर आपसे 20 फीसदी कमाई का हिस्सा लेगा।

कौन कर सकता है होस्ट

ट्वीटर पर अगर आप लाइव सेशन यानी ट्वीटर स्पेस होस्ट करना चाहते हैं, तो आपके कम से कम 600 फॉलोवर होने चाहिए साथ ही प्लेटफॉर्म को मॉनिटाइज करने के लिए 1000 फॉलोवर जरूरी होंगे। इसे फिलहाल अमेरिका में लाइव कर दिया गया है, जल्द भी भारत में भी ट्वीटर स्पेट टिकट फीचर लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए ट्वीटर यूजर को 30 दिनों में कम से कम 3 स्पेस होस्ट करने होंगे। ट्वीटर स्पेस होस्ट करने के वाले यूजर्स की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad