Uttar Pradesh: कुशीनगर में शादी समारोह के दौरान हादसा, कुएं का स्लैब टूटने से 11 महिलाओं की मौत - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

Uttar Pradesh: कुशीनगर में शादी समारोह के दौरान हादसा, कुएं का स्लैब टूटने से 11 महिलाओं की मौत

Accident during marriage ceremony in Kushinagar Uttar Pradesh, 11 women died due to falling in the well



गांव के एक पुराने कुएं पर बड़ी संख्या में महिलाएं हल्दी की रस्म के लिए जमा हुई थीं। इसी दौरान कुएं का स्लैब टूट गया। 11 महिलाओं की मौत हो गई और दर्जन से अधिक घायल हो गए ।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के एक गांव नौरंगिया में बुधवार  देर रात शादी की रस्म के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से हादसा हो गया। हादसे में 11 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हलात गंभीर है। मरने वालों में महिलाएं, किशोरी और बच्चियां शामिल हैं। बताया जाता है कि शादी समारोह के दौरान हल्दी की रस्म हो रही थी। गांव के एक पुराने कुएं पर बड़ी संख्या में महिलाएं हल्दी की रस्म के लिए जमा हुई थीं। इसी दौरान कुएं का स्लैब टूट गया और उस पर बैठी महिलाएं और बच्चे कुएं में गिर गए। कुएं में और लोगों के होने की आशंका पर, देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा। 


रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं जमा थीं

जानकारी के अनुसार कुएं पर बड़ी संख्या में महिलाएं हल्दी की रस्म के लिए जमा हुई थीं। अचानक कुएं का स्लैब ढहने से हादसा हो गया । घटना के बाद से खुशियां मातम में बदल गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस आई और आसपास के लोगों के साथ मिलकर सबको कुएं से निकाला। गांव से जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा रहा। आसपास के लोगों ने राहत-बचाव शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। गांव वालों का आरोप है कि एम्बुलेंस आने में देरी हुई। अगर एम्बुलेंस समय पर आ जाती तो कई और जानें बचाई जा सकती थी। पुलिसकर्मियों के आने के बाद राहत-बचाव कार्य में तेजी आ गया।



पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुशीनगर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।






________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad