एक अनोखी जगह है जहां महिलाएं अपना अंडरगार्मेंट्स उतार रस्सी पर टांग देती हैं, जानिए क्यों - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

एक अनोखी जगह है जहां महिलाएं अपना अंडरगार्मेंट्स उतार रस्सी पर टांग देती हैं, जानिए क्यों

Cardona Bra Fence: Central Otago Cardona, New Zealand where women take off their undergarments and hang them on a rope to get favorite life partner


Cardona Bra Fence: सेंट्रल ओटागो कार्डोना, न्यूजीलैंड जहां महिलाएं पसंदीदा जीवन साथी पाने के लिए अपने अंडरगारमेंट्स उतारती हैं और उन्हें रस्सी पर लटका देती हैं



यह जगह महिलाओं के इनरवियर की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है. यह देश के मुख्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. अगर कोई यहां से गुजरता है तो यहां जरूर आता हैं. यहां आने वाली महिलाएं अपनी ब्रा उतारकर यहां टांग कर चली जाती हैं.


दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां जाते ही महिलाएं अपनी ब्रा उतारकर एक तार में टांग देती हैं. इस तार पर हजारों ब्रा (Bra Fence) एक साथ टंगी हुई हैं. आपने भी शायद ऐसी कोई तस्वीर इंटरनेट पर देखी होगी. जिस पर कई सारी ब्रा टंगी (Cardona Bra Fence) हुई नजर आती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह जगह कहां है और यहां ब्रा टांगने का माजरा क्या है.

न्यूजीलैंड में स्थित है जगह

यह जगह न्यूजीलैंड के कारडोना में है. यह महिलाओं के इनरवियर की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है. यह देश के मुख्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. अगर कोई यहां से गुजरता है तो यहां जरूर आता हैं. यहां आने वाली महिलाएं अपनी ब्रा उतारकर यहां टांग कर चली जाती हैं. यहां लोग फोटो भी खिंचवाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि यहां महिलाएं अपनी ब्रा क्यों टांगती हैं. बता दें कि इसकी अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं.


कब हुई शुरुआत?

न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट के अनुसार, क्रिसमस 1998 से न्यू ईयर 1999 के बीच यहां पर चार ब्रा दिखाई दी थीं. इसके बाद यह जगह चर्चा में आई. फिर फरवरी 2019 में यहां ब्रा की संख्या लगातार बढ़ती गई और महीनेभर के अंदर 60 से ज्यादा ब्रा यहां लटकाई जा चुकी थीं. इसके बाद तो हजारों की संख्या में यहां ब्रा लटका दी गई.


ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता

माना जाता है कि महिलाएं आजादी के प्रतीक के तौर पर ऐसा करती हैं. इसके अलावा वह ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता को लेकर भी ऐसा करती हैं. यहां ब्रेस्ट कैंसर को लेकर डोनेशन भी लिया जाता है. इस डोनेशन को ब्रेस्ट कैंसर वेलफेयर के लिए प्रयोग में लाया जाता है. इस जगह के मालिक भी ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता के लिए काम करते हैं. इसके अलावा यह मान्यता भी है कि जो महिलाएं अपनी ब्रा यहां टांगकर जाती हैं, उन्हें मनपंसद लाइफ पार्टनर मिलता है. इस कारण भी कई महिलाएं ऐसा करती हैं.

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad