बाल काटने की शॉप का देखा ऐसा हॉट ऐड, कन्‍फ्यूज होकर वेश्यालय समझ बैठे लोग - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

बाल काटने की शॉप का देखा ऐसा हॉट ऐड, कन्‍फ्यूज होकर वेश्यालय समझ बैठे लोग

thailand barber shop displays provocative advertisement mislead people to thinking it is a brothel
Image: Facebook



विज्ञापन को अपीलिंग बनाने के चक्कर में एक दुकानदार कुछ ऐसा कर बैठा कि बवाल हो गया



थाईलैंड के एक नाई की दुकान ने अपने एडवर्टाइजमेंट की कुछ ऐसी हॉट तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की, कन्‍फ्यूज होकर लोग कुछ और समझ बैठे, लोगों को बाल काटने की एड की जगह कुछ और ही लगा।


बैंकॉक: थाईलैंड (Thailand) में एक विज्ञापन ने ऐसी गलतफहमी पैदा की कि लोग बाल काटने वाली दुकान को थाई वेश्यालय (Thai Brothel) समझ बैठे. दरअसल, विज्ञापन में कुछ बेहद हॉट महिलाएं कुर्सी पर बैठे पुरुषों के साथ नजर आ रही हैं. जिस अंदाज में उन्होंने पोज दिए हैं, उसे देखकर पता लगाना मुश्किल है कि दुकान में केवल बाल काटे जाते हैं या कुछ और भी होता है. ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.    

Facebook पर पोस्ट की थीं तस्वीरें

थाईलैंड के नाखोन सावन सिटी में ‘रियल कट 4’ नामक एक नाई की दुकान (Real Cur 4 Thai Barber Shop) ने अपने एडवर्टाइजमेंट की कुछ तस्वीरें फेसबुक (Facebook) पर शेयर की हैं, जिनमें कम कपड़े पहनी महिलाएं पुरुष क्लाइंट के साथ नजर आ रही हैं. भले ही इन तस्वीरों को दुकान के विज्ञापन के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन लोगों को इसका कुछ और ही मतलब समझ आया.

बवाल मचा तो देनी पड़ी सफाई

सोशल मीडिया पर इस दुकान को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई है. कई यूजर्स ने इसे थाई वेश्यालय तक करार दे दिया है. एक शख्स ने पूछा कि यह नाई की दुकान है या मसाज पार्लर. दूसरे ने लिखा कि यह शर्म की बात है कि मैंने कल यहां बाल कटवाए थे. इस विज्ञापन ने इतना तूल पकड़ा कि दुकान के मालिक को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ गया. रियल कट के फेसबुक पेज पर इस बारे में सफाई दी गई है.

‘यह सिर्फ प्रमोशनल फोटोशूट था’

फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, ‘हमारे पेज पर प्रकाशित विज्ञापन को देखने के बाद बड़ी संख्या में कॉल और इनक्वायरी आई हैं. ऐसा लगता है कि हम अपनी नाई की दुकान पर जो सर्विस देते हैं, उसके बारे में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई है. यह सिर्फ एक प्रमोशनल फोटोशूट था. हमारे पास एक महिला, दो पुरुष बार्बर हैं और तस्वीरों में जो दिख रहे हैं वे हमारे मालिक हैं’. फोटोशूट में शामिल लड़कियों में से एक ने बताया कि विज्ञापन में दुकान के मालिक की पत्नी और उसकी दोस्त भी हैं, जो बस मदद के लिए फोटोशूट में शामिल हुई थीं. 



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad