एक बार फिर पुराने अंदाज में लौटीं मिया खलीफा, बाथरूम में नहाते हुए शेयर की फोटो - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

एक बार फिर पुराने अंदाज में लौटीं मिया खलीफा, बाथरूम में नहाते हुए शेयर की फोटो

Mia Khalifa shared hot photos while taking a bath in the bathroom for capaign




मिया ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो डाली है, उसमें वो न्यूड हैं। साथ ही उनकी पूरी बॉडी पर साबुन लगा हुआ है। इस फोटो पर अब तक 17 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।


नई दिल्ली: मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने भले ही पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ दिया हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब उनकी एक फोटो इंटरनेट पर तहलका मचा रही, जहां उन्होंने नहाते हुए खुद की कुछ तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और उनके फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।


कैंपेन का था हिस्सा

मिया ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो डाली है, उसमें वो न्यूड हैं। साथ ही उनकी पूरी बॉडी पर साबुन लगा हुआ है। इस फोटो पर अब तक 17 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। मिया ने पोस्ट में बताया कि ये कैंपेन का हिस्सा है। उनके फैन्स भी कमेंट करके अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे।

बिकिनी में फोटो की शेयर

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि मिया बहुत ज्यादा हॉट लग रहीं, इस वजह से मुझे आग बुझाने वाले उपकरण (फायर एक्सटिंग्विशर) की जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या ये साबुन कामर्शियल है या फिर कुछ और? इसके अलावा मिया ने बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की है, वो भी तेजी से वायरल हो रही।


Mia Khalifa shared hot photos while taking a bath in the bathroom for capaign
Image Source: Instagram/MiaKhalifa



हाल ही में उड़ी मौत की अफवाह

पिछले महीने के अंत में सोशल मीडिया पर मिया खलीफा (Mia Khalifa) की मौत की अफवाह उड़ी थी। जिसके बाद उनके फैन्स परेशान हो गए थे। बाद में पता चला कि मिया खलीफा का फेसबुक पेज मेमोरियल पेज में बदल गया था। मेमोरियल पेज उन बड़े लोगों का होता है, जिनका निधन हो जाता है। इस वजह से गलतफहमी हुई। बाद में मिया ने खूद मीम पोस्ट कर इस अफवाह का खंडन किया।

विवादों में भी रहीं

आपको बता दें कि मिया ने 2014 में पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। कुछ ही दिनों में वो काफी फेमस हो गईं। उस दौरान उन्होंने हिजाब पहनकर एक पोर्न वीडियो बनाया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ। बहुत से संगठनों ने उन्हें धमकी भी दी थी। हालांकि कुछ सालों पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं। 


मिया खलीफा  किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर सुर्खियों में आ गई है, जानें उसके बारे में अनसुनी बातें


Former porn star Mia Khalifa came into the limelight by tweeting in support of the farmer movement
Image Source: Instagram/MiaKhalifa


05 फ़रवरी 2021

नई दिल्ली: एक्स-पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने भले ही एडल्ट फिल्मो में काम करना बंद कर दिया हो लेकिन किसी न किसी विवादों के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा (Ex-Porn Star Mia Khalifa) अचानक फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। उनके ट्वीटस पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे है। जानें उनके बारे में अनसुनी बातें. 



दुनिया में बहुत कम हि ऐसे लोग होंगे जो मिया खलीफा (Mia Khalifa) को नहीं जानते होंगे। मिया खलीफ़ा एक अमेरिकी वेबकैम मॉडल और पूर्व पॉर्न फिल्म अभिनेत्री हैं। मिया  खलीफा का जन्म 10 फरवरी 1993 में हुआ था तथा वह अन्य नाम "मिया कॉलिस्टा" से भी जानी जाती है, मिया खलीफा जन्म से एक कैथोलिक है लेकिन वह किसी भी धर्म में व्यक्तिगत रुप से विश्वास नहीं करती है। मिया खलीफा दुनिया की सबसे लोकप्रिय पोर्नस्टार में से एक है, जिनकी पूरी दुनिया में करोड़ो प्रशंसक हैं। 



यह फ़िल्मों में अक्टूबर 2014 से जुड़ी और 2016 में छोड़ दिया। इसने फ़िल्मों में अक्टूबर 2014 में कदम रखा इससे पहले वह एक रेस्टोरेंट में काम करती थी। Mia Khalifa सिर्फ 21 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गई थीं। 28 दिसम्बर 2016 को पॉर्नहब नामक वेबसाइट ने बताया की उनकी वेबसाइट पर वह सबसे अधिक देखे जाने वाली और सबसे लोकप्रिय पोर्न अभिनेत्री थी। 


मिया की लोकप्रियता इस कदर थी कि उन्हें पोर्न हब ने अपनी लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा था, यानी मिया सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं। मिया खलीफा का करियर लोकप्रियता के साथ विवादों में भी रहा है। मिया ने एक वीडियो हिजाब पहनकर शूट की थी, जिसके बाद उन्हें ISIS से धमकी भी मिलने लगी थी। धमकियों के चलते अंत में उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था।



बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में Mia Khalifa ने बताया था "एक लोकल फूड रेस्टोरेंट में काम करने के दौरान एक ग्राहक ने बताया की वो मेरे  साथ काम करना चाहता है, बाद में जब स्टूडियो में गई तो पता चला यहां पोर्न शूट होती है, पहले मुझसे पूछा गया था पोर्न फिल्म में काम करने के लिए, वहां मुझे बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं हुआ वहां काम करने वाले सभी लोग अच्छे लगे"। मिया ने आगे बताया, "दूसरी बार मैं जब स्टूडियो पहुंची तो मैंने पोर्न मूवी शूट किया। स्टूडियो काफी सुंदर था और मेरे साथ कुछ भी ऐसा नहीं हुआ जो मुझे ख़राब लगता" 


बीबीसी के प्रोग्राम में मिया खलीफा से जब पूछा गया कि गूगल पर आपका नाम सर्च करते ही कुछ वीडियो आते हैं और क्या आपको लगता है कि आप पोर्न स्टार शब्द से पीछा छुड़ा लोगे? उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा गूगल फ्रेंडली नहीं हूं, मैं अपने साथ जुड़े पोर्न स्टार शब्द से निकलने का प्रयास कर रही हूं, मैंने विकिपीडिय पर भी पोर्न स्टार हटाने की कोशिश की थी, लेकिन कंपनी नहीं सुनी" 



मिया खलीफा 2001 में अपने परिवार के साथ दक्षिण लेबनान संघर्ष के मद्देनजर अपना घर छोड़कर संयुक्त राज्य अमेरिका चली गई थी। उसने बेरूत में एक फ्रांसीसी भाषा के निजी स्कूल में पढ़ाई की, जहाँ उसने अंग्रेजी बोलना भी सीखा। संयुक्त राज्य अमेरिका जाने के बाद उसने German town, मैरीलैंड में नॉर्थवेस्ट हाई स्कूल से पढाई किया। उसने कहा है कि उसे स्कूल में "सबसे काली और अजीब लड़की" होने के लिए तंग किया जाता थ, जो 11 सितंबर के हमलों के बाद तेज हो गई थी। 

वह वुडस्टॉक, वर्जीनिया में Massanutten Military Academy में एडमिशन लिया और बाद में टेक्सास विश्वविद्यालय से इतिहास में El पैसो के साथ BA किया। उसने स्थानीय Deal or No Deal-esque स्पैनिश गेम शो में बारटेंडर, मॉडल और "briefcase girl" के रूप में काम करते हुए खुद का समर्थन किया था।



मिया खलीफा पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दे रही हैं। मिया खलीफा अब सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं जिसके कारण उनके पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं।  


________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad