पाॅर्न इंडस्ट्री ने बदली जिंदगी, कभी गरीबी से तंग थी कार रेसर रेनी ग्रैसी
नई दिल्ली: किस्मत अगर बुरा साथ दे तो इंसान को कई बार ऐसे फैसले लेने के लिए मजबूर होना पड़ जाता है जो समाज की नजरों में शायद सही ना उतरें। स्पोर्ट्स की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो बुरे वक्त से निकलकर करोड़ों में खेल गए तो कई तमाम कोशिशें करने के बावजूद भी चमक नहीं बिखेर सके। कईयों को स्पोर्ट्स से दूर होकर अन्य काम करने के लिए भी मजबूर होना पड़ा। इन्हीं में से एक हैं रेनी ग्रैसी (Renee Gracie)। ये वहीं ग्रैसी हैं, जिन्होंने कभी कार रेसिंग की दुनिया में नाम कमाया। ऑस्ट्रेलिया की फेमस कार रेसर रही रेनी ग्रेसी भी आर्थिक तंगी से परेशान होकर पाॅर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में जाती दिखीं।
पैसो की तंगी से थी परेशान
एक सुपरकार ड्राइवर महिला ग्रैसी गरीबी से तंग आकर पाॅर्न इंडस्ट्री का रूख करने के लिए 2020 में तैयार हुईं थी। वे आर्थिक तंगी से इतना परेशान हो उठी कि उसे पोर्न स्टार (Porn Star) बनने के अलावा और कोई रास्ता ही नहीं आया। ग्रैसी उस सयम 14 साल की थी, जब वह ऑस्ट्रेलिया की पहली फुल टाइम महिला सुपरकार ड्राइवर बनी। इस कारण वह ऑस्ट्रेलियंस के बीच खूब फेमस भी हो गई थी। रेनी ग्रैसी (Renee Gracie) का तो यहां तक कहना है कि उनके पिता को उनके इस काम पर गर्व है। ग्रैसी के परिवार ने 30 साल के लिए बड़ी रकम में लोन लिया था। उसे भरना उनके परिवार के लिए मुश्किल था। ऐसे में ग्रैसी ने पोर्न इंडस्ट्री चुनने का फैसला लिया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दाैरान कहा था कि वह अब 30 साल के लोन को 12 महीने में ही भर देंगी।
पाॅर्न इंडस्ट्री ने बदली जिंदगी
ग्रैसी ने 2015 से 2017 तक सुपर2 सीरीज में हिस्सा लिया था। 2015 में पॉल मॉरिस मोटरस्पोर्ट टीम के लिए हिस्सा लेते हुए ग्रैसी 18वें स्थान पर रही थी। फिर 2016 में 19वें स्थान पर थीं। 2017 में ग्रैसी ने ड्रैन मोटर रेसिंग टीम में हिस्सा लेकर 23वां स्थान हासिल किया था, लेकिन इसके बाद वह कार रेसिंग में नजर नहीं आईं। हालांकि ग्रैसी की जिंदगी इस बीच गरीबी से गुजर रही थी तो उन्होंने पाॅर्न इंडस्ट्री में जाने का फैसला किया, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। इसके अलावा ग्रैसी ओनलीफैन बेवसाइट पर भी काफी फेमस माॅडल हैं जहां वह अपनी हाॅट तस्वीरों के चलते लाखों में कमाई कर लेती हैं। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अब ग्रैसी हर हफ्ते 15 लाख रूपए कमा लेती है।
महज 27 साल की है ग्रैसी
बता दें कि ग्रैसी अभी 27 साल की हैं। उनका जन्म 5 जनवरी 1995 को हुआ था। वह अभी लास वेगास में ही रह रही हैं। ग्रैसी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जहां वह आए दिन हाॅट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ग्रैसी का पहला इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो चुका है जिसपर 7 लाख से ज्यादा फोलोअर्स थे, लेकिन अब उन्होंने जो नया अकाउंट बनाया है, उसपर 95 हजार फोलोअर्स हो चुके हैं।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.