सनी लियोनी भी हुई फर्जी लोन वाले ठग की शिकार, किसी ने उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर धनी ऐप के जरिए लिया लोन
नई दिल्ली: अगर आपने भी कभी ऐप के जरिए लोन (App based loan) लेने की कोशिश की है तो आप धनी ऐप (Dhani App) को जरूर जानते होंगे। टीवी से लेकर यूट्यूब और तमाम वेबसाइट्स पर भी इसके विज्ञापन खूब आते हैं। अब मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी धनी ऐप पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका दावा है कि किसी ने उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए धनी ऐप के जरिए 2000 रुपये का लोन (Loan Fraud With Sunny Leone) लिया, जिसके चलते उनका सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम हो गया है।
पहले जानिए सनी लियोनी ने क्या किया है ट्वीट
सनी लियोनी ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसी इडियट ने उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर के 2,000 रुपये का लोन लिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस पर इंडिया बुल्स सिक्योरिटीज (Indiabulls Securities) उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। यहां बता दें कि धनी स्टॉक्स पहले इंडिया बुल्स सिक्योरिटीज लिमिटेड हुआ करता था। हालांकि, बाद में कंपनी ने उनकी समस्या का निदान किया और सनी लियोनी ने भी उन्हें धन्यवाद कहा। सनी लियोनी के अकाउंट से अब शिकायत करने वाला ट्वीट तो डिलीट हो गया है, लेकिन धन्यवाद कहने वाला ट्वीट उपलब्ध है।
Thank you @IVLSecurities @ibhomeloans @CIBIL_Official for swiftly fixing this & making sure it will NEVER happen again. I know you will take care of all the others who have issues to avoid this in the future. NO ONE WANTS TO DEAL WITH A BAD CIBIL !!! Im ref. to my previous post.
— sunnyleone (@SunnyLeone) February 17, 2022
धनी ऐप के खिलाफ शिकायतों का अंबार
सनी लियोनी धनी ऐप के जरिए हुए फ्रॉड की अकेली पीड़ित नहीं हैं। कंपनी के पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं, जिनमें कहा गया है कि उन्हें ऐसे लोन को लेकर नोटिस आ रहे हैं, जो उन्होंने कभी लिए ही नहीं। इन शिकायतों का सिलसिला पिछले साल नवंबर से ही चला आ रहा है। हाल ही में न्यूज एजेंसी रायटर्स के पत्रकार आदित्य कालरा ने भी ऐसी ही शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि उनके नाम पर यूपी और बिहार में उनके पैन का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों को लोन दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि कंपनी ऐसा कैसे कर सकती है?
सिर्फ पैन और एड्रेस प्रूफ पर मिल रहे लोन!
कंपनी दावा करती है कि वह चुटकी में लोन देती है, वो भी सिर्फ पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेज के आधार पर। इसी का कुछ ठग गलत फायदा उठा रहे हैं और कंपनी के साथ धोखा करते हुए लोन ले रहे हैं। हालांकि, यहां जिम्मेदारी कंपनी की ही बनती है, क्योंकि उसी के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर के लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा है। ऐसे में कंपनी को ही यह बताना होगा कि आखिर कैसे लोग उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए कर रहे हैं।
क्या कहना है कंपनी का?
धनी स्टॉक्स के अनुसार कंपनी को ऐसे कुछ मामलों की शिकायत मिली है, जिसमें लोगों ने किसी दूसरे के पैन और अन्य जानकारियों का इस्तेमाल करते हुए लोन लिया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि इन मामलों को ध्यान में रखते हुए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि तमाम लोगों की शिकायतों का निपटारा भी किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी पर सवाल उठता है कि आखिर ग्लोबल सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म जी-डिफेंस होने के बावजूद कैसे कंपनी को ठग चूना लगा रहे हैं, जिसका हर्जाना कुछ लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.