लाल किला हिंसा के आरोपी एक्टर दीप सिद्धू का सोनीपत में एक्सिडेंट, हादसे में हुई मौत - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

लाल किला हिंसा के आरोपी एक्टर दीप सिद्धू का सोनीपत में एक्सिडेंट, हादसे में हुई मौत

Punjabi actor Deep Sidhu, accused of Red Fort violence, died in a road accident in Sonipat


लाल किला हिंसा के आरोपी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से टकराकर उनकी गाड़ी के उड़े परखच्चे



पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार को सोनीपत में खरखौदा के पास सड़क हादसे मौत हो गई. दरअसल, उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई. बता दें कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. दीप सिद्धू की गाड़ी ट्रक से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.. दीप सिद्धू पर पिछले साल दिल्ली में 26 जनवरी पर हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप था. उन्हें इस मामले में जमानत पर रिहा किया गया था.

सोनीपत में खरखोदा के पास हुआ एक्सिडेंट

सूत्रों के मुताबिक दीप सिद्धू (Deep Sidhu) मंगलवार रात करीब 9 बजे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सफर कर रहे थे. सोनीपत में खरखोदा के पास उनकी गाड़ी का सामने जा रहे ट्राले के साथ एक्सिडेंट हो गया. गाड़ी में उनके साथ उनकी NRI फ्रेंड रीना राय भी सवार थी. सूत्रों से मिली पुख्ता‌ जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को खुद ड्राइव कर रहे थे. एक्सिडेंट होने पर स्कोर्पियो गाड़ी सामने जा रहे ट्राले से जा टकराई. बता दें कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे

दुर्घटना में दोनों घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक्टर दीप सिद्धू की मौत (Deep Sidhu Death) हो गई. जबकि उनकी NRI फ्रेंड घायल हो गईं. एक चश्मदीद के अनुसार, ट्राला चलते-चलते अचानक स्लो होकर रुक गया था. इसके चलते पीछे से तेज स्पीड में आ रही स्कोर्पियो सामने जा रहे ट्राले में जा टकराई. जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे. लेकिन गनीमत रही कि उनकी NRI फ्रेंड रीना राय बच गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत पर दुख जताया है. चन्नी ने ट्वीट करके कहा, 'सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म एक्टर दीप सिद्धू के अचानक निधन के समाचार से दुख पहुंचा. मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके परिवार व प्रशंसकों के साथ हैं.'




लाल किला हिंसा से चर्चा में आए थे दीप सिद्धू

बताते चलें कि दीप सिद्धू (Deep Sidhu) पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ उन्होंने 26 जनवरी को हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड में भाग लिया था. उस दौरान आंदोलन में शामिल कई लोगों ने हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया था और लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था. इस हिंसा में करीब 500 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.


फिलहाल जमानत पर चल रहे थे बाहर

आरोप था कि लाल किले पर हुई इस हिंसा के लिए एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने उकसाया था. इस मामले में बाद में दीप सिद्धू पर कई मुकदमे दर्ज हुए थे और जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दीप सिद्धू इन दिनों जेल से बाहर थे. 

पॉलिटिक्स में भी अच्छी-खासी पहचान

सिद्धू पंजाबी सिनेमा में जाना-माना नाम थे और पॉलिटिक्स में भी उनकी अच्छी-खासी पहचान थी. दीप के निधन से उनके करीबी सदमे में हैं. उनकी डेथ पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. सभी के लिए ये शॉकिंग है. 

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad