69 साल की उम्र में मशहूर संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन, मुंबई के एक अस्पताल में लीं अंत‍िम सांस - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

69 साल की उम्र में मशहूर संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन, मुंबई के एक अस्पताल में लीं अंत‍िम सांस

Bollywood's popular singer composer bappi lahiri dies in mumbai hospital at age of 69



बप्पी दा कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पिछले साल जब बप्पी दा में कोरोना के हल्के लक्षण दिखे तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा डॉक्टरों की निगरानी में थे।

मशहूर संगीतकार गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है। 69 वर्षीय बप्पी लाहिड़ी  ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बप्पी लाहिड़ी ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और बार-बार होने वाले चेस्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे।


अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक दिन बाद हुई मौत

बप्पी दा को ओएसए की समस्या पिछले एक साल से है। इस गंभीर समस्या के चलते बप्पी दा 29 दिनों तक जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती रहे। मौत से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन अस्पताल से छुट्टी के एक दिन बाद बप्पी दा की तबीयत फिर से बिगड़ गई। उन्हें गंभीर हालत में क्रिटिकेयर अस्पताल लाया गया। रात करीब 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। बप्पी दा का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।

बप्पी लाहिड़ी कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें पिछले साल से अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। पिछले साल जब बप्पी दा में कोरोना के हल्के लक्षण दिखे तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में थे। 


डिस्को किंग थे बप्पी लाहिड़ी 

बप्पी लाहिड़ी का असली नाम आलोकेश लाहिरी है। उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने दिए हैं। मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम अ डिस्को डांसर लोग आज भी याद करते हैं। यह बप्पी दा ही थे जिनकी आवाज ने इस गाने को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। बाद में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से जाना जाने लगा।



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad