Weather Forcast: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी सर्दी, जानें अन्य राज्यों का हाल - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

Weather Forcast: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी सर्दी, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Update: It will rain in North India including Delhi, Uttar Pradesh, IMD Weather Forcast today



दिल्ली में फिर बढ़ेगी सर्दी, फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें अन्य राज्यों का हाल



मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के चलते अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट भी आएगी। रविवार को भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।


Weather Update Delhi: 27 फ़रबरी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 48 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई, जिससे   अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली में फिर से सर्दी बढ़ गई है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 10.1 मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दिन का पारा सामान्य से दो अंक लुढ़ककर 23.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के चलते अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट भी आएगी। रविवार को भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।


उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि की भी आशंका व्यक्त की गई है। इससे पहले शुक्रवार को मेरठ देहात के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं सर्दी भी बढ़ गई। वहीं सहारनपुर और मुजफ्फरनगर सहित कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। 




बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में भी बारिश के आसार  

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि अगले 24 घंटे के दौरान इन जगहों पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी आशंका है।

राजस्थान में बढ़ी गर्मी

राजस्थान में ठंड की पूरी तरह से विदाई हो गई है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। यहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान सीमावर्ती शहर बाड़मेर में दर्ज किया गया।

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके कारण आस पास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। 


________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad