Work From Home: घर बैठे सिर्फ इंटरनेट से कमाई का आसान तरीका, इन से जितना चाहें उतना कमाएं पैसा
Earn Money Online: बेरोजगार लोगो को हमेशा नौकरियों की तलाश रहती है, आये दिन कंपनियों के चक्कर काटने पड़ते हैं, इंटरव्यू देने पड़ते हैं. नौकरीपेशा लोग भी पार्ट टाइम काम करके एक्स्ट्रा इनकम करने के इच्छुक रहते हैं. ऐसे में अगर घर बैठे सिर्फ इंटरनेट के जरिए कमाई की जाए तो इससे अच्छा और क्या होगा. कई लोग पार्ट टाइम काम करके भी एक्स्ट्रा इनकम करने में सफल होते हैं. लेकिन, पार्ट टाइम काम के साथ कमाई भी अच्छी हो तो सोने पर सुहागा. यूआरएल (URL) यानि यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर भी ऐसा ही एक काम है. ये इंटरनेट से कमाई का सबसे पॉपुलर तरीका है. इसके जरिए कई लोगों ने अब तक एक महीने में हजारों की कमाई की है. जानिए यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर से कैसे कमाई की जाए.
यूआरएल (URL) क्या है
URL (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा आसानी से कोई भी लिंक शेयर किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड भी करता है. दरअसल, छोटे URL लिंक को इंटरनेट पर आसानी से रीडायरेक्ट (Redirect) किया जा सकता है. यह किसी भी संस्था को लोकेट करने में मदद करता है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले मैसेज, वीडियो या फोटो भी इसके जरिए वायरल किए जाते हैं. गूगल जैसे बड़ी संस्था यूआरएल को छोटा करने जैसी सेवाएं देती हैं.
यूआरएल से कैसे कमाएं पैसा
इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया पर हम कई चीजों को शेयर करते हैं. यूआरएल (URL) से कमाई करने के लिए जरूरी है कि आप बड़े यूआरएल को छोटा कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें. आपके द्वारा शेयर किए गए यूआरएल (URL) पर फ्लैश होने वाले ऐड को जितने यूजर्स देखेंगे उस हिसाब से कंपनी आपको पेमेंट करेगी. कमेंट, लाइक और वीजिबिलिटी के लिहाज से आपकी कमाई तय होगी.
1. LinkBucks से पैसा कमाएं
इस वेबसाइट के जरिए आप यूआरएल को छोटा करके अपने सोशल नेटवर्क या अपनी वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं. LinkBucks आपके द्वारा प्लेस किए गए यूआरएल का अट्रैक्शन और उस पर मिलने वाले लाइक के हिसाब से पेमेंट करेगी. वेबसाइट द्वारा शेयर किए हुए यूआरएल पर कम से कम पेमेंट 10 डॉलर है जो पे-पाल के जरिए से आपके अकाउंट में डाली जाती है. भारत में यह वेबसाइट 0.90 डॉलर यानी 58.5 रुपए प्रति 1000 व्यूज के हिसाब से पेमेंट करती है.
2. Adv.li से पैसा कमाएं
यह वेबसाइट भी यूआरएल को छोटा करने पर एक निश्चित रकम देती है. इसमें खास बात यह है कि Adv.li पर आप एक बार में 100 या इससे ज्यादा यूआरएल एक साथ छोटा कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर परफार्मिंग मीटर द्वारा यूआरएल के परफॉरमेंस को देखा जा सकता है. हालांकि, इसके द्वारा मिलाने वाली रकम भारत में काफी कम है. यह वेबसाइट भारत में एक लिंक पर 1000 व्यूज आने पर केवल 0.41 डॉलर यानी 26.65 रुपए देती है.
3. Adf.ly से पैसा कमाएं
इस वेबसाइट को सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है. इससे आप यूआरएल को शार्ट कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. Adf.ly पर कई फीचर्स मौजूद हैं. इनमें न्यूनतम पेमेंट 5 डॉलर है, जिसका भुगतान पे-पाल के जरिए आपके अकाउंट में आता है. आपके द्वारा बनाए गए यूआरएल पर कितने हिट्स आए हैं, इसका भी पता चलता है. वेबसाइट द्वारा जारी किए गए यूआरएल पर हर देश में अलग-अलग रेट तय किए गए हैं, जो कॉस्ट व्यू पर आधारित है. भारत में यह 1.09 डॉलर प्रति 1000 व्यूज यानी 70.85 रुपए के हिसाब से रकम देती है. इसके अलावा आप अपने किसी दोस्त को रेफर करके भी 20% कमीशन कमा सकते हैं.
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.