अफगानी लड़की मलाला ने की चंडीगढ़ के लड़के से शादी, अब जान का दुश्मन बना तालिबान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

अफगानी लड़की मलाला ने की चंडीगढ़ के लड़के से शादी, अब जान का दुश्मन बना तालिबान

Afghan girl Malala marries Chandigarh boy Neeraj, now both are getting death threats from Taliban
अफगानिस्तान की लड़की मलाला ने चंडीगढ़ के लड़के से रचाई शादी (Photo Credit: News18)


अफगानिस्तान की लड़की मलाला ने चंडीगढ़ के लड़के नीरज से की शादी, अब दोनों को तालिबान से मिल रही जान से मारने की धमकी



अफगानिस्तान की युवती को चंडीगढ़ के युवक के साथ प्यार हुआ और उनका प्यार परवान भी चढ़ा। दोनों ने शादी रचा ली। शादी दोनों खुश थे। लड़के का परिवार भी शादी को लेकर रजामंद है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह शादी ही मंजूर नहीं है। अब इन दोनों जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।




अफगानिस्तान की मलाला नाम की युवती को चंडीगढ़ के एक लड़के से शादी करने पर धमकी मिल रही है। रिपोर्टों के अनुसार इस दंपती को तालिबान का डर है। पाकिस्तान, ईरान, इराक और अरब देश से भी इन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में मलाला ने बताया कि वह 2018 में स्कॉलरशिप पर चंडीगढ़ में पढ़ने के लिए आई थी। मलाला सेक्टर-45 स्थित देव समाज कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी, तभी उसकी मुलाकात सेक्टर-22 की मोबाइल मार्केट में चंडीगढ़ के ही रहने वाले 30 वर्षीय नीरज से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली। उस समय भी मलाला को अपने परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा था। लेकिन अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से उन्हें धमकी मिलनी शुरू हो गई है।


Afghan girl Malala marries Chandigarh boy Neeraj, now both are getting death threats from Taliban
अफगानिस्तान की लड़की मलाला ने चंडीगढ़ के लड़के से रचाई शादी (फोटो साभार: दैनिक जागरण)


लेकिन अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद सेअब मलाला को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिवार वाले भी इस शादी का विरोध कर रहे हैं। मलाला के मुताबिक, उसके चाचा पूरे परिवार को भड़का रहे हैं। बता दें कि मलाला की शादी बचपन में ही उसके पिता ने अपने छोटे भाई यानी मलाला के चाचा के बेटे के साथ तय कर दी थी। अब जब मलाला ने शादी कर ली है तो उसके विरोध में दोनों को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

मलाला और नीरज को अफगानिस्तान से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, ईरान, इराक और कई अरब देशों से भी धमकी मिल रही है। फोन पर मलाला से कहा जा रहा है कि गैर मुस्लिम से शादी करने की सजा मौत है, जो तुम्हें मिलेगी। मलाला ने बताया कि अफगानिस्तान का एक शख्स इन दोनों को ढूँढते हुए चंडीगढ़ स्थित उनके घर तक पहुँच गया। इस शख्स ने दोनों को 1 महीने तक दिल्ली में ढूँढा। वहाँ सुराग नहीं मिलने पर वह चंडीगढ़ आ गया। यहाँ रहने वाले अफगानी मूल के लोगों से जानकारी हासिल कर वह मलाला के घर तक पहुँच गया। इसके बाद से दोनों काफी डर हुए हैं।

नीरज ने बताया कि धमकियों के कारण वह घर से निकलने में भी डरते है। मलाला चंडीगढ़ में नौकरी कर रही थी, लेकिन धमकी मिलने के बाद अब घर में रहती है। दोनों का एक बिजनेस भी था जिसे वह डर के कारण चला नहीं पा रहे और अब वह ठप होने कगार पर है। दोनों चंडीगढ़ के जिस इलाके में रहते हैं, वहाँ पर बहुत से अफगानी लोग रहते हैं। इसलिए उन्हें उन लोगों से भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई मजहब के नाम पर उन्हें नुकसान पहुँचाने की कोशिश ना करे। 


________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad