'1 लाख में मुझे खरीद लो प्लीज': खुद को ऑनलाइन बेच रही है ये कुंवारी लड़की - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

'1 लाख में मुझे खरीद लो प्लीज': खुद को ऑनलाइन बेच रही है ये कुंवारी लड़की

A Malaysian virgin Girl is selling herself online, told people that she is virgin and buy her for 1 lakh



ऑनलाइन खुद को बेच रही है ये कुंवारी लड़की, लोगों से कहा: 1 लाख में मुझे खरीद लो प्लीज



Ajab Gajab News: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला ने खुद को बेचने के लिए ऐड (Girl Selling Virginity Online) डाला है. महिला ने एक लाख रुपए अपनी प्राइस फिक्स कर खुद को और अपनी वर्जिनिटी सेल पर लगाई है.



Girl Selling Virginity: आज का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का है. आपको जो चीज दुकान जाकर खरीदना पसंद नहीं है, आप उसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको ऑनलाइन एक महिला बिकती नजर आ जाए तो? जी हां, सोशल मीडिया पर एक महिला ने खुद को सेल पर लगाया है. इस महिला को खरीदने वाले इसकी वर्जिनटी (Virginity) भी खरीद पाएंगे. इस इस्तेहार को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के दो मत देखने को मिले. एक के मुताबिक, ये बेहूदा है कि कोई लड़की खुद को बेच रही है साथ ही एक तबके का कहना है कि बेचारी कितनी मज़बूरी में ऐसा कदम उठा रही होगी.


कई बार इंसान के सामने अचानक ही काफी ज्यादा पैसों की जरुरत आ जाती है. अगर सेविंग्स ना हो तो समझ नहीं आता कि इतना बड़ा अमाउंट कहां से लाया जाए. सोशल मीडिया पर मलेशिया की रहने वाली एक लड़की ने कैमरे के सामने अपना खुद का वीडियो शूट किया और लोगों से खुद को खरीदने की अपील की. असल में लड़की ऑनलाइन अपनी वर्जिनिटी सेल कर रही है. लड़की का कहना है कि उसने आजतक किसी के साथ संबंध नहीं बनाए हैं. ऐसे में जो उसे खरीदेगा वो उसकी वर्जिनिटी का इस्तेमाल कर पाएगा.

लड़की ने खुद बताई अपनी प्राइस 

लड़की ने खुद अपनी प्राइस लोगों को बताई. लड़की ने अपना दाम एक लाख रुपए रखा है. बताया जा रहा है कि लड़की गरीब फैमिली स है और अचानक ही उसकी फैमिली को इतने पैसों की जरुरत पड़ गई. ऐसे में लड़की के पास इसके अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा था. वीडियो में लड़की को बोलते सुना गया कि वो वर्जिन है. ऐसे में वो अपनी वर्जिनटी एक लाख में बेच रही है. उसके परिवार में कुछ समस्याएं आ गई है. ऐसे में उम्मीद करती हूं कि कोई मुझे मौका देगा.

लोगों से मिले तानो के साथ साथ सहानुभूति

लड़की ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट किया, वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया. इसके साथ ही दो तरह के कमेंट्स आने लगे. एक ने बेचारी के साथ सहानुभूति जताई. उन्होंने समझा कि लड़की के सामने कैसी मज़बूरी आई होगी कि वो अपनी वर्जिनिटी बेचने को मजबूर हुई. लेकिन कुछ ने इसे पैसे कमाने का शॉर्टकट बताया. उन्होंने कहा कि खुद की वर्जिनिटी बेचने से अच्छा वो कोई काम कर लेती. अभी तक साफ़ नहीं है कि क्या किसी ने लड़की की वर्जिनिटी खरीदी या नहीं?



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad