अफगानिस्तान की पोर्न स्टार Yasmeena Ali ने खोले राज, बताया - तालिबान के आने के बाद क्‍या हुआ - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

अफगानिस्तान की पोर्न स्टार Yasmeena Ali ने खोले राज, बताया - तालिबान के आने के बाद क्‍या हुआ

Afghanistan's Only Porn Star Yasmeena Ali Says Taliban Know All About Her

पोर्न स्टार यासमीना अली ने बचपन में ही छोड़ दिया था अफगानिस्तान, 1990 के दशक में देखी थी तालिबानी क्रूरता


अफगानिस्तान की एकमात्र पोर्न स्टार यासमीना अली का कहना है कि तालिबान को उनके काम की पूरी खबर है और वो उनसे नफरत करता है. उन्होंने बताया है कि तालिबान ने अफगानियों, खासकर महिलाओं की जिंदगी नरक से बदतर कर रखी है. 

● फिलहाल ब्रिटेन में रह रही हैं यासमीना अली

● बचपन में ही छोड़ दिया था अफगानिस्तान

● 1990 के दशक में देखी थी तालिबानी क्रूरता

नई दिल्ली: यासमीना अली अफगानिस्तान की एकमात्र पोर्न स्टार (Afghanistan's Only Porn Star Yasmeena Ali) हैं. उनका मानना है कि तालिबान (Taliban) को उनके काम की पूरी खबर है और संभव है कि तालिबानी लड़ाके उनकी फिल्में भी देख रहे हों. यासमीना फिलहाल मुल्क में नहीं हैं, लेकिन 1990 के दशक में जब तालिबान ने काबुल पर विजय प्राप्त की थी, तब वो वहीं थीं. उन्होंने करीब से तालिबानी क्रूरता को महसूस किया है.

मुस्लिम धर्म छोड़ बनीं नास्तिक 

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, यासमीना अली (Yasmeena Ali) बचपन में ही अफगानिस्तान से ब्रिटेन (Britain) आ गईं थीं. अब उन्हें अफगानिस्तान की एकमात्र पोर्न स्टार के रूप में पहचाना जाता है. एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए उन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़ा और नास्तिक बन गईं. यासमीना का कहना है कि तालिबान पोर्नहब और ओनलीफैन्स जैसी वेबसाइटों से उनके काम पर नजर रख सकता है.

‘तालिबान को मेरे काम से नफरत’

'आई हेट पोर्न' पॉडकास्ट पर बोलते हुए, उन्होंने कहा, 'तालिबान को मेरे काम से नफरत है, क्योंकि वो नहीं चाहता कि अफगानिस्तान पोर्न के लिए जाना जाए. वो सोचता है कि मैंने अपना शरीर दिखाने की हिम्मत कैसे की? तालिबानी मानते हैं कि मेरे शरीर पर उनका अधिकार है और यदि मैं अपना शरीर दिखाती हूं तो सच्ची अफगानी नहीं'. पोर्न स्टार का कहना है कि उन्हें रोज कई ऐसे मैसेज मिलते हैं, जिनमें उन्हें यहूदी या अंडरकवर कहा जाता है.

‘क्या पता मेरी फिल्में देखते हों लड़ाके’

यासमीना ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि तालिबान उनके बारे में क्या सोचता है. वो अफगानी गर्ल हैं और यही उनकी पहचान है. पोर्न स्टार ने आगे कहा, 'किसे पता तालिबानी लड़ाके मेरी एडल्ट फिल्में देखते हों. मुझे यकीन है कि वो मुझे अच्छे से पहचानते होंगे. गूगल पर बस अफगान पोर्न लिखने की देर है और मेरा नाम सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड बनाने की कोचिंग देती है यह मॉडल, एक घंटे की फीस है 30 हजार रुपये

बलात्कार जैसी कोई चीज नहीं होती

पोर्न स्टार यासमीना ने तालिबान क्रूरता के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि तालिबान महिलाओं को किसी वस्तु की तरह ट्रीट करता है. उसके लिए हमारी भावनाएं, इच्छाएं कोई मायने नहीं रखती. एक बार मेरी मां ने मुझसे कहा था कि तालिबानी राज में बलात्कार जैसी कोई चीज नहीं होती. तालिबानी जिसके साथ जो चाहे कर सकते हैं.  यासमीना ने बताया कि बचपन में उन्होंने देखा था कि लोगों को धार्मिक न होने और उचित रूप से धार्मिक पोशाक न पहनने के लिए पीटा जाता था. महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी तालिबानी क्रूरता का सामना करना पड़ता था.

‘हिंसा करने वालों के हाथ में सत्ता’

यासमीना अली ने ब्रिटेन की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा यहां किसी विवाद का मामले में आप पुलिस को कॉल कर सकते हैं और वो आपकी सुरक्षा के तुरंत पहुंच जाएगी, लेकिन अफगानिस्तान में हिंसा करने वाले की सरकार चला रहे हैं ऐसे में लोग मदद मांगें भी तो किससे? यासमीना नौ साल की उम्र में ही यूके आ गई थीं और यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में आज भी पीरियड आने पर महिला को अपवित्र, गंदी समझा जाता है. उन दोनों में उन्हें कहीं जाने की इजाजत नहीं होगी.




________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad