फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने शेयर की ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीर, लोगों ने की तारीफ - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने शेयर की ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीर, लोगों ने की तारीफ

Bollywood Actress Evelyn Sharma shared breastfeeding photo of her baby girl, Netizen reacts
Image: Instagram / Evelyn Sharma



एवलिन शर्मा ने शेयर की ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीर, ट्रोल्स करने लगे घटिया कॉमेंट्स


ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा फिल्म ये जवानी है दीवानी में कुनाल रॉय कपूर यानी तरुण की बहन लारा के रोल से चर्चा में आई थीं। रणबीर उनसे फ्लर्ट करते दिखे थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। बीते दिनों वह अपनी शादी और मां बनने को लेकर चर्चा में थीं।

फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) की रीसेंट तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस फोटो में एवलिन अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं। वह बीते नवंबर प्यारी से बेटी की मां बनी हैं जिसका नाम एवा है। एवलिन कैमरे को देखकर मस्कुरा रही हैं और काफी प्यारी दिख रही हैं। मां-बेटी की इस सेल्फी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने घटिया कॉमेंट्स भी किए हैं। एवलिन ने अपने मदरहुड से जुड़ा कैप्शन दिया है और बताया है कि कैसे उनकी बेटी बार-बार फीड करती है।


एवलिन ने लिखा ये कैप्शन


ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा फिल्म ये जवानी है दीवानी में कुनाल रॉय कपूर यानी तरुण की बहन लारा के रोल से चर्चा में आई थीं। रणबीर उनसे फ्लर्ट करते दिखे थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। बीते दिनों वह अपनी शादी और मां बनने को लेकर चर्चा में थीं। अब उन्होंने अपनी ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ एवलिन ने लिखा है, जब आपको लगे कि आपने फाइनली एक रूटीन सेट कर लिया है तभी वह क्लस्टरफीडिंग (बार-बार फीड के लिए रोना) शुरू कर देती है। उनकी तस्वीर की कई लोगों ने तारीफ की है और इसे बेस्ट फीलिंग बताया है। वहीं कई लोगों ने एवलिन को ट्रोल किया है और प्राइवेट में फीडिंग कराने की सलाह दी है।


मदरहुड एंजॉय कर रहीं एवलिन


जर्मन मॉडल और ऐक्ट्रेस एवलिन लंबे वक्त से ऐक्टिंग से दूर हैं। उन्होंने 2012 में फ्रॉम सिडनी विद लव से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद ये जवानी है दीवानी में दिखाई दी थीं। कुछ वक्त पहले वह तुषान भिंडी से शादी को लेकर चर्चा में थीं। इसके बाद उनके मां बनने की खबर आई। लास्ट टाइम उन्होंने  X Ray: The Inner Image में ऐक्टिंग की थी। अब मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। 

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad