दिल्ली का जे जे कॉलोनी मदनपुर खादर बना नशा और गुंडागरदी का अड्डा, ब्लॉक ए फेस 2 में बिकती है अवैध शराब
इन दिनों दिल्ली का मदनपुर खादर (Madanpur Khadar) पॉकेट A फेस 2 जे. जे. कॉलोनी गांजा और शराबियों का अड्डा बना हुआ है। इनका मुख्य अड्डा आर के टेलीकॉम के पास बच्चो का झूला पार्क में जल विभाग के पीछे का इलाका है। ये सभी यहां एकत्रित होते हैं और नशा बाजी करते हैं और जुआ खेलते हैं।
ये लोग आये दिन दंगा फसाद मार-पिट गुंडागर्दी और रात में चोरी चकारी करते हैं। इलाके के लोग इन लड़कों से परेशान हैं। बिना बजह किसी को भी मार पिट कर लहूलुहान और अधमरा कर देते हैं। शिकायत मिलने पर भी न तो प्रशासन और न ही पुलिस कोई कार्यवाही करती है। इसलिए अब लोग डरसे कोई शिकायत नहीं करते यह सोच कर कि कहीं ये लोग उनका जीना हराम न करे। सुबह से शाम तक ये शराब और गांजे के नशे में डूबे रहते हैं और जुआ खेलते हैं। इन लोगो की उम्र पंद्रह या सोलह साल से ज्यादा नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक इन लोगो में से कई लड़को ने हत्याएं भी किया हुआ हैं। ये लोग इलाके के दादा माने जाते हैं और शरीफ मासूम लोगो के साथ छीना-झटपटी और दबंगई करते हैं। इन्हीं के दल का एक लड़का A Pocket में ही सार्वजनिक शौचालय की तरफ रहता है बाप शराबी था तो शराब पी पीकर मारा गया, माँ आँगनबाड़ी में काम करती है।
ये लोग इतने बेखौफ है की पुलिस से भी नहीं डरते, ये लोग बताते हैं की पुलिस इनकी जेब में रहती है।
यहां अवैध शराब का कारोबार भी जोरों पर है। चाय वालों से लेकर सब्जी वाले तक चोरी छुपे जहरीली शराब बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां A Pocket मे एक परिवार है जिसे सब कुत्ते वाले के नाम से जानते हैं अपने घर से ही अवैध शराब का धंदा कर रहे हैं। कहा जाता है पुलिस को भी जानकारी है और इनसे पैसे खाती है तभी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती।
इन लोगों ने माहौल खराब कर रखा है जिसके कारण बच्चे बुरी संगति में पड़ रहे हैं और लोगों की जिंदगी खतरे में है। अगर आप भी इसी जगह रहते हैं तो सावधान रहें और सतर्क रहें।
ये लोग आये दिन दंगा फसाद मार-पिट गुंडागर्दी और रात में चोरी चकारी करते हैं। इलाके के लोग इन लड़कों से परेशान हैं। बिना बजह किसी को भी मार पिट कर लहूलुहान और अधमरा कर देते हैं। शिकायत मिलने पर भी न तो प्रशासन और न ही पुलिस कोई कार्यवाही करती है। इसलिए अब लोग डरसे कोई शिकायत नहीं करते यह सोच कर कि कहीं ये लोग उनका जीना हराम न करे। सुबह से शाम तक ये शराब और गांजे के नशे में डूबे रहते हैं और जुआ खेलते हैं। इन लोगो की उम्र पंद्रह या सोलह साल से ज्यादा नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक इन लोगो में से कई लड़को ने हत्याएं भी किया हुआ हैं। ये लोग इलाके के दादा माने जाते हैं और शरीफ मासूम लोगो के साथ छीना-झटपटी और दबंगई करते हैं। इन्हीं के दल का एक लड़का A Pocket में ही सार्वजनिक शौचालय की तरफ रहता है बाप शराबी था तो शराब पी पीकर मारा गया, माँ आँगनबाड़ी में काम करती है।
ये लोग इतने बेखौफ है की पुलिस से भी नहीं डरते, ये लोग बताते हैं की पुलिस इनकी जेब में रहती है।
यहां अवैध शराब का कारोबार भी जोरों पर है। चाय वालों से लेकर सब्जी वाले तक चोरी छुपे जहरीली शराब बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां A Pocket मे एक परिवार है जिसे सब कुत्ते वाले के नाम से जानते हैं अपने घर से ही अवैध शराब का धंदा कर रहे हैं। कहा जाता है पुलिस को भी जानकारी है और इनसे पैसे खाती है तभी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती।
इन लोगों ने माहौल खराब कर रखा है जिसके कारण बच्चे बुरी संगति में पड़ रहे हैं और लोगों की जिंदगी खतरे में है। अगर आप भी इसी जगह रहते हैं तो सावधान रहें और सतर्क रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.