बच्चे में घुसा ऐसा 'कीड़ा' खा गया दिमाग के अंदर सबकुछ! डॉक्टर भी नहीं बचा पाए जान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 24 अक्टूबर 2021

बच्चे में घुसा ऐसा 'कीड़ा' खा गया दिमाग के अंदर सबकुछ! डॉक्टर भी नहीं बचा पाए जान

Young boy dies after brain eating amoeba gets into brain

आपके घर में भी हो सकता है दिमाग खाने वाला कीड़ा, सामने आया ये अजीब मामला ! 


बच्चा Brain-Eating Amoeba के संपर्क में आ गया. अमीबा नाक या मुंह के जरिए बच्चे के दिमाग में चला गया, जिससे 6 दिन के भीतर उसकी मौत हो गई.  

टेक्सास: अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पार्क में खेलने गए एक बच्चे के साथ ऐसी घटना घटी कि कुछ ही दिनों के भीतर उसकी मौत हो गई. दरअसल, बच्चा स्प्लैश पैड की वजह से ब्रेन ईटिंग अमीबा (Brain-Eating Amoeba) के संपर्क में आ गया. अमीबा नाक या मुंह के जरिए बच्चे के दिमाग में चला गया, जिससे 6 दिन के भीतर उसकी मौत हो गई.

क्यों है इतना खतरनाक?

बता दें कि सार्वजनिक पार्कों में स्प्लैश पैड पर लगे स्प्रिंकलर, फव्वारे, नोजल और अन्य जल-स्प्रे की समय-समय पर सफाई नहीं हो पाने के चलते इसपर ब्रेन ईटिंग अमीबा जमा हो जाता है और लोगों को नुकसान पहुंचाता है. ये Amoeba अगर नाक या मुंह के जरिए शरीर में घुस जाए तो जानलेवा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक इस ब्रेन ईटिंग अमीबा से संक्रमित होने वाले 95 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है.

अधिकारियों ने क्या कहा

टेक्सास शहर के अर्लिंग्टन के अधिकारियों ने कहा कि शहर और टैरेंट काउंटी पब्लिक हेल्थ को 5 सितंबर को सूचित किया गया था कि एक बच्चे को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के संक्रमण की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

गंदगी में पनपता है ये अमीबा

बच्चे की बीमारी के बारे में जानने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच शुरू की. इस बीच अर्लिंग्टन के सभी सार्वजनिक स्पलैश पैड बंद कर दिए. अधिकारियों ने स्प्लैश पैड के पानी में अमीबा की उपस्थिति की पुष्टि की. डिप्टी सिटी मैनेजर लेमुएल रैंडोल्फ (Deputy City Manager Lemuel Randolph) ने कहा, 'स्प्लैश पैड की रेगुलर साफ-सफाई में कमी पाई गई. हम रख-रखाव के मानकों को पूरा नहीं कर पाए. 





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad