बैकलेस ड्रेस के लिए एक बार फिर ट्रोल हुई एक्ट्रेस उर्फी जावेद, सोशल मीडिया यूजर्स ने दे डाली पूरे कपड़े पहनने की सलाह
नई दिल्ली: बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से अपने अजीबोगरीब आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं. कभी मोजे और कभी प्लास्टिक बैग से बना आउटफिट पहनकर सुर्खियां बटोर चुकीं उर्फी हाल (Urfi Javed) ही में एक बार फिर से काफी वियर्ड कपड़े पहने नजर आईं. पापाराजी ने उनके इस लुक को कैमरा में कैद किया और अब उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
शॉर्ट स्कर्ट के साथ पहना बैकलेस टॉप
उर्फी जावेद (Urfi Javed) फोटोज में काफी शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. उनका टॉप कुछ ऐसा है कि आगे से पूरी तरह ढंका हुआ है और पीछे ये पूरी तरह से बैकलेस है. इतना ही नहीं इस सुपर बोल्ड आउटफिट के साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने सिर को ढंकने का खास ख्याल रखा है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने सिर पर दुपट्टे या हिजाब जैसा कुछ पहना हुआ है जो कि इस लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है.
सिर पर दुपट्टा लेकर उर्फी ने दिखाया जलवा
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने सिर हाथ में काफी ट्रेंडी बैक कैरी किया हुआ है जो कि उनकी ड्रेस से मैच खा रहा है. जहां तक बात है कॉमेंट बॉक्स की तो लोगों ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा- ये औरत बिलकुल ही पागल है क्या. इसी तरह एक यूजर ने लिखा- स्टुपिड फैशन. सिर्फ पॉपुलैरिटी गेन करने के लिए ऐसा करती है.
#urfijaved get's Papped outside Pink Wasabi Restaurant in Juhu for post Dinner 🍽️😍🔥📸 @urf7i @viralbhayani77 pic.twitter.com/DK6p3TZBm0
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) September 23, 2021
बिग बॉस OTT का हिस्सा रही हैं उर्फी जावेद
मालूम हो कि बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) में उर्फी जावेद (Urfi Javed) काफी चर्चा में रह चुकी हैं. हालांकि वह शो में बहुत लंबा सफर तय नहीं कर पाईं और बहुत जल्दी शो से एविक्ट हो गईं. बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) को करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने इसे जीता. अब टीवी पर बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 15 शुरू किया जाएगा जिसे सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.