बदल गया मोबाइल सिम से जुड़ा ये नियम, आपके लिए जानना है जरूरी - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

बदल गया मोबाइल सिम से जुड़ा ये नियम, आपके लिए जानना है जरूरी

Modi govt. changed telecom related rule to online kyc sim port and more


These rules related to mobile sim have changed, it is important for you to know


सरकार के फैसले के बाद से नया मोबाइल नंबर लेने के लिए डिजिटल मोड से KYC को भरना होगा। साथ ही सिम कनेक्शन बदलने या सिम पोर्ट कराने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। 

नई दिल्ली: पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पिछले दिनों मोबाइल यूजर्स से जुड़े मामलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से मोबाइल कनेक्शन लेने या फिर उसे प्री-पेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्री-पेड में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया आसान बना दिया गया है। साथ ही घर बैठे KYC से जुड़े सारे काम ऑनलाइन मोड से कर पाएंगे। केंद्र सरकार के फैसले के बाद से नया मोबाइल नंबर लेने के लिए डिजिटल मोड से KYC को भरना होगा। साथ ही सिम कनेक्शन बदलने या सिम पोर्ट कराने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा।

मात्र 1 रुपये में हो जाएगा पूरा काम

सरकार ने साफ किया है कि यूजर्स खुद ऑनलाइन मोड से KYC को फिल कर सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऐप बेस्ड होगी। यूजर्स को ऑनलाइन यानी e-KYC के लिए मात्र 1 रुपये चार्ज देना होगा। जबकि प्री-पेड से पोस्ट-पेड और पोस्ट-पेड से प्री-पेड में कन्वर्ट करने के लिए नए KYC की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि अभी तक अगर कोई ग्राहक अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में या पोस्टपेड को प्रीपेड में कन्वर्ट कराता था, तो उसे हर बार KYC प्रोसेस पूरा करना होता था। हालांक एक बार ही KYC फिल करना होगा।

कैसे फिल करें KYC

टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से नया फॉर्म भरने से लेकर पोर्ट कराने की प्रक्रिया के दौरान हर बार डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर एक फोटो और साइन की जरूरत होती थी। इसके बाद टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से डिजिटल KYC की प्रक्रिया की जाती थी। इस दौरान कई बार गलत डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिये जाते थे। साथ ही कई बार KYC के लिए टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों से कुछ डॉक्यूमेंट मांगती थी। जिसके लिए ग्राहकों को टेलिकॉम एजेंसियों या फ्रेंचाइजी पर जाना पड़ता है। लेकिन अब आप घर बैठे खुद से सेल्फ KYC कर सकते हैं।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad