ATM 5 सौ रुपये की जगह निकासी करने वाले को 25 सौ रुपये दे रहा था।
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एनएच-28 पर बस स्टैंड के पास स्थित एक एटीएम ऐसा है जो 5 सौ रुपये की जगह निकासी करने वाले को 25 सौ रुपये दे रहा था। एटीएम ने एक दिन में तकरीबन 4 लाख 79 हजार रुपये अधिक देकर ग्राहकों को मालामाल कर दिया। उस एटीएम पर दर्जनों ऐसे ग्राहक रहे जिन्होंने पांच सौ पर 25 सौ रुपये निकलने के बाद कई बार एटीएम से रुपये की निकासी की।
एक ग्राहक ने तकरीब एक लाख रुपये तक की निकासी एनसीआर एटीएम से की। घटना की जानकारी तब हुई जब एटीएम में दुबारा रुपये डालने आए कंपनी के कर्मी ने देखा कि सौ की खाने में 500 का नोट डाला हुआ।
कर्मी की सूचना पर बड़े अधिकारियों ने इस बात की जांच की तो पता चला कि करीब 4 लाख 79 हजार रुपये की अधिक निकासी हो गई है। जो अलग-अलग लोगो ने एटीएम से की। जानकारी के अनुसार सीएमएस कंपनी के एक कर्मी की लापरवाही के कारण इस तरह की गड़बड़ी हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद कर्मियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.