समस्तीपुर: ATM 500 रुपये की जगह सभी को दे रहा 2500 रूपये, ग्राहकों क‍िया मालामाल - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

समस्तीपुर: ATM 500 रुपये की जगह सभी को दे रहा 2500 रूपये, ग्राहकों क‍िया मालामाल

ATM 5 सौ रुपये की जगह निकासी करने वाले को 25 सौ रुपये दे रहा था।

Samastipur: ATM was giving 2500 rupees to the withdrawer instead of 500 rupees

एटीएम ने एक दिन में तकरीबन 4 लाख 79 हजार रुपये अधिक देकर ग्राहकों को मालामाल कर दिया। एक ग्राहक ने तकरीब एक लाख रुपये तक की निकासी एनसीआर एटीएम से की। 

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एनएच-28 पर बस स्टैंड के पास स्थित एक एटीएम ऐसा है जो 5 सौ रुपये की जगह निकासी करने वाले को 25 सौ रुपये दे रहा था। एटीएम ने एक दिन में तकरीबन 4 लाख 79 हजार रुपये अधिक देकर ग्राहकों को मालामाल कर दिया। उस एटीएम पर दर्जनों ऐसे ग्राहक रहे जिन्होंने पांच सौ पर 25 सौ रुपये निकलने के बाद कई बार एटीएम से रुपये की निकासी की।

एक ग्राहक ने तकरीब एक लाख रुपये तक की निकासी एनसीआर एटीएम से की। घटना की जानकारी तब हुई जब एटीएम में दुबारा रुपये डालने आए कंपनी के कर्मी ने देखा कि सौ की खाने में 500 का नोट डाला हुआ।

कर्मी की सूचना पर बड़े अधिकारियों ने इस बात की जांच की तो पता चला कि करीब 4 लाख 79 हजार रुपये की अधिक निकासी हो गई है। जो अलग-अलग लोगो ने एटीएम से की। जानकारी के अनुसार सीएमएस कंपनी के एक कर्मी की लापरवाही के कारण इस तरह की गड़बड़ी हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद कर्मियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad