VIDEO: एक साथ कुएं में फंसे तेंदुआ और बिल्ली में जंग - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

VIDEO: एक साथ कुएं में फंसे तेंदुआ और बिल्ली में जंग

नासिक: कुआं में तेंदुआ और बिल्ली की जंग का VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


Nashik: Fight between Leopard and Cat, watch they trapped in the well together after falling down


महाराष्ट्र: नासिक में कुएं में गिरने के बाद तेंदुआ और बिल्ली एक-दूसरे के आमने सामने थे। बिल्ली को खाना चाहता था तेंदुआ, लेकिन उसने 'थप्पड़' जड़ दिया।

महाराष्ट्र के नासिक से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बिल्ली का शिकार करते हुए तेंदुआ कुएं में जा गिरा। गजब तो यह है कि बिल्ली भी कुएं में जा गिरी और फिर दोनों आमने-सामने आ गए। ऐसे में किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लोग बिल्ली के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि वो हार मानने की बजाय अपने से कई गुना बड़े तेंदुआ का बहादुरी से मुकाबला करती है। बाद में, रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालकर जंगल छोड़ दिया।

यहां देखिए वीडियो…

यह वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘महाराष्ट्र: नासिक में कुएं में गिरने के बाद तेंदुआ और बिल्ली एक-दूसरे के आमने सामने थे। वेस्ट नासिक डिवीजन के डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (उप वन संरक्षक) पंगज गर्ग ने बताया, बिल्ली का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में जा गिरा था, जिसके बाद में उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।

बहादुर बिल्ली…

बिल्ली का क्या हुआ?

दोनों को बचा लिया गया


इस 16 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि बिल्ली और तेंदुए कुएं में बिलकुल आमने सामने हैं। तेंदुआ बिल्ली पर अटैक करता है लेकिन बिल्ली भी तेंदुए के सामने डटकर खड़ी हो जाती है और छुपके से तेंदुए के पीछे चली जाती है। हालांकि, इस खबर से जुड़ी एक न्यूजपेपर क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि बिल्ली और तेंदुए दोनों को रेस्क्यू किया गया। मतलब, बिल्ली भी सेफ है।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad