मुझे नंगी कर के बनवाते थे वीडियोज, राज कुंद्रा कहते थे शिल्पा शेट्टी को पसंद आते थे: शर्लिन चोपड़ा का खुलासा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 7 अगस्त 2021

मुझे नंगी कर के बनवाते थे वीडियोज, राज कुंद्रा कहते थे शिल्पा शेट्टी को पसंद आते थे: शर्लिन चोपड़ा का खुलासा

शर्लिन चोपड़ा का खुलासा, राज कुंद्रा ने कहा था कि शिल्पा शेट्टी को पसंद आते थे मेरे वीडियो

Sherlyn Chopra Revealed: Raj Kundra made me shoot nude videos said shilpa shetty liked it



शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि राज कुंद्रा उनके मेंटर हुआ करते थे और उन्होंने ये कह कर वीडियों शूट कराए थे कि ये ग्लेमर के लिए है। राज कुंद्रा ने पोर्न को ‘सेमी न्यूड एवं कैजुअल’ बताते हुए कहा था कि चूँकि हर कोई ऐसा कर रहा है, इसीलिए शर्लिन चोपड़ा को भी करना चाहिए। 

पोर्न फिल्मों की शूटिंग कर के उन्हें एप के माध्यम से बेचने के मामले में फँसे राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बारे में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कई खुलासे किए हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार (6 अगस्त, 2021) को पूछताछ की। ये पूछताछ 8 घंटे तक चली। प्रॉपर्टी सेल विभाग ने एक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा को समन भेजा था। शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि राज कुंद्रा ने उन्हें ये कह कर गुमराह किया था कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को उनके वीडियोज पसंद आ रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) से 14 सालों बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा की पत्नी हैं। शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि राज कुंद्रा उनके मेंटर हुआ करते थे और उन्होंने ये कह कर वीडियों शूट कराए थे कि ये ग्लेमर के लिए है। राज कुंद्रा ने पोर्न को ‘सेमी न्यूड एवं कैजुअल’ बताते हुए कहा था कि चूँकि हर कोई ऐसा कर रहा है, इसीलिए शर्लिन चोपड़ा को भी करना चाहिए।

शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस को दिए अपने बयान के बारे में बताया। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि कहाँ से शुरुआत करनी है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन इस तरह के स्कैंडल में फँस जाऊँगी और मुझे क्राइम ब्रांच के समक्ष बयान देना पड़ेगा। जब मैं पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी तो मैंने सोचा था कि मेरी पूरी जिंदगी बदल जाएगी। मुझे लगा था मुझे बड़ा ब्रेक मिला है लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि वो मुझसे गलत चीजें करवाएँगे।”

शर्लिन ने बताया कि उन्होंने आर्म्सप्राइम नामक कंपनी के साथ करार पर हस्ताक्षर किए थे फिर और वीडियोज बनाने लगी थीं। उनका कहना है कि शुरुआत में ये ग्लैमरस वीडियो थी, लेकिन उसके बाद ये बोल्ड फिल्में बनने लगीं और बाद में उन्हें सेमी न्यूड और न्यूड वीडियोज बनाने पड़े। बकौल शर्लिन चोपड़ा, उन्हें हमेशा कहा जाता था कि इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि सभी ऐसा ही करते हैं।




शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा कि जब-जब वो राज कुंद्रा के मुँह से सुनती थीं कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियोज अच्छे लगे हैं, उन्हें एक प्रकार का मोटिवेशन मिलता था। इससे वो और बेहतर करने की कोशिश करती थीं। शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा मामले में कोई जानकारी होने की बात नकार दी थी। इस पर शर्लिन ने कहा कि काफी व्यस्त रहने के कारण वो भूल गई होंगी। शर्लिन चोपड़ा से आर्म्सप्राइम के साथ उनके करार और कंटेंट बनाने में शामिल लोगों के बारे में भी पूछताछ हुई।

शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि उनसे पुलिस ने पूछा कि राज कुंद्रा के साथ उनके कैसे सम्बन्ध थे। साथ ही अभिनेत्री ने दावा किया कि वो पूछताछ के लिए और समय देने को भी तैयार थीं, क्योंकि वो महिलाओं के लिए न्याय चाहती हैं। साथ ही अपील की कि इस केस के बारे में कोई कुछ भी जानता हो तो पुलिस से शेयर करे। शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस को व्हाट्सएप्प चैट्स भी सौंपे। साथ ही कई जानकारियाँ दीं। शर्लिन चोपड़ा पूछताछ के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकलीं।





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad