Bhabhi Ji Ghar Par Hain: 'तिवारी जी' का हुआ बुरा हाल, वायरल वीडियो में बनियान पहन रोते-बिलखते आए नजर - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 11 अगस्त 2021

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: 'तिवारी जी' का हुआ बुरा हाल, वायरल वीडियो में बनियान पहन रोते-बिलखते आए नजर

भाबी जी घर पर हैं तिवारी जी' का हुआ बुरा हाल, वायरल वीडियो में रोते-बिलखते आए नजर


Bhabhi ji ghar par hain tiwari ji actor Rohitash Gaud seen in disturbing condition in viral video


वीडियो में वो एक बनियान पहने, बिखरे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी लिए अस्त-व्यस्त हालात में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित रोते - बिलखते हुए भी दिखते हैं। इन सबके अलावा बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है - तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला, मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला'।

भाबी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बना रहता है। इस शो पर नजर आने वाले हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है, ऐसे ही एक किरदार है 'तिवारी जी' का, जिसे स्क्रीन पर निभा रहे हैं एक्टर रोहिताश गौड़। वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में रोहिताश कुछ ऐसे ही कारणों से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।

बुरे हाल में कहां चले तिवारी जी

दरअसल, हाल ही में रोहिताश गौड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो एक बनियान पहने, बिखरे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी लिए अस्त-व्यस्त हालात में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित रोते - बिलखते हुए भी दिखते हैं। इन सबके अलावा बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है - तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला, मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला'। ये सब देखकर उनके फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। 

यहां देखें रोहिताश का वायरल हो रहा ये वीडियो -



ऐसी बेइज्जती

अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि 'तिवारी जी' का ऐसा बुरा हाल किया है 'अम्माजी' ने... जब अम्माजी की पता चला कि तिवारी जी पड़ोसन से मोहब्बत करते हैं तो उन्होंने अपने लाडले का ऐसा हाल किया कि दर्शक भी हैरान रह गए। ये वीडियो शेयर करते हुए रोहिताश ने कैप्शन में लिखा- 'ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई, जितनी अम्मा ने कर दी'।


यह भी पढ़ें: भाभी जी घर पर हैं की गोरी मेम को गोरे रंग की वजह से बॉलीवुड में नहीं मिला था काम, छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad