राज कुंद्रा पर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने लगाया था आरोप: वीडियो पर मांगा था न्यूड ऑडीशन - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 21 जुलाई 2021

राज कुंद्रा पर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने लगाया था आरोप: वीडियो पर मांगा था न्यूड ऑडीशन

राज कुंद्रा पर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने लगाया था आरोप: वीडियो पर मांगा था न्यूड ऑडीशन

Raj Kundra was accused by model Sagarika Shona Suman: Had asked for Nude Audition


“उन्होंने कहा कि मैंने वेब सीरिज की तो मुझे काम मिलेगा और मैं ऊँचाइयों पर जाऊँगी। ऐसी बात सुन मैं मान गई। फिर उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि कोरोना में ऑडिशन कैसे दूँगी। उन्होंने कहा कि आप इसे वीडियो-कॉल के जरिए कर सकती हैं। जब मैं वीडियो कॉल में शामिल हुई तो उन्होंने मुझसे न्यूड ऑडिशन देने की माँग की। मैं चौंक गई और मैंने मना कर दिया। 

बिजनेसमैन राज कुंद्रा के गिरफ्तारी के बाद कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब वह गलत वजहों से सुर्खियों में रहे। राज कुंद्रा पर पूनम पांडे ने आरोप लगाया था कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी उनकी कंपनी ने उनके वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल किया। वहीं शर्लिन चोपड़ा भी कह चुकी हैं कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा थे। 
   
एक अभिनेत्री ने गिरफ्तारी की मांग की थी

इनके अलावा इसी साल फरवरी में एक अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन मीडिया के सामने आई थीं और उन्होंने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनसे न्यूड ऑडीशन की डिमांड की गई थी। सागरिका ने कहा था कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी रैकेट का हिस्सा हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 

वेब सीरीज का दिया था ऑफर

सागरिका शोना ने कहा कि ‘मैं एक मॉडल हूं और मैं पिछले तीन-चार साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। मैंने बहुत ज्यादा काम नहीं किया है। लॉकडाउन के दौरान मेरे साथ कुछ ऐसी चीजें हुईं जिन्हें मैं शेयर करना चाहती हूं। अगस्त 2020 में मुझे उमेश कामत जी का काल आया और मुझे एक वेब सीरीज का ऑफर दिया गया जिसे राज कुंद्रा प्रोड्यूस करने वाल थे। मैंने उनसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया वह शिल्पा शेट्टी के पति हैं।‘ 

न्यूड ऑडीशन की डिमांड थी

आगे सागरिका ने अपने अनुभव के बारे में बताया था कि ‘मुझे वीडियो कॉल पर ऑडीशन के नाम पर न्यूड ऑडीशन के ऑफर मिले थे। ये तीन लोग थे। इनमें से एक उमेश कामत थे। एक का चेहरा नहीं दिख रहा था लेकिन शायद वह राज कुंद्रा थे। क्योंकि उमेश कामत, राज कुंद्रा का नाम ले रहे थे कि जितने भी साइट्स चल रहे हैं वह उनके मालिक हैं। मैं यह कहना चाहती हूं कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा? उनकी बहुत सारी साइट्स चल रही हैं। मुझे लगता है कि मेन कड़ी वहीं हैं।‘

उस वक्त सागरिका के बयान के बाद राज कुंद्रा के ऑफिस से कहा गया कि कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है इसका मतलब नहीं है कि यह खबर है।

उमेश कामत पहले ही गिरफ्तार

बता दें कि उमेश कामत पहले राज कुंद्रा की कंपनी के लिए काम करता था उसे मुंबई पुलिस ने नौ फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसका नाम गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था। 

इससे पहले पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने भी राज कुंद्रा पर ऐसे आरोप लगाए हैं। पूनम पांडे का कहना है कि उनका राज कुंद्रा की Armsprime Media फर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन जब ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तो उनसे जुड़े कंटेंट का गलत इस्तेमाल हुआ। इसी तरह शर्लिन चोपड़ा ने भी बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री में उन्हें कुंद्रा लेकर आए। उन्होंने 30 लाख रुपए में कुंद्रा के 15-20 प्रोजेक्ट किए हैं।

बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्न फ़िल्में बनाने और फिर उन्हें कुछ एप्स के जरिए बेचने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई 2021 गिरफ्तार किया। राज कुंद्रा के खिलाफ IPC और IT एक्ट के अलावा ‘स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। अब तक पूरे केस में 11 गिरफ्तारी हुई हैं। कुंद्रा के साथ रियान थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad