YouTuber पुनीत कौर का आरोप, राज कुंद्रा ने अपनी ‘Hotshots’ ऐप के लिए किया था मैसेज - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 21 जुलाई 2021

YouTuber पुनीत कौर का आरोप, राज कुंद्रा ने अपनी ‘Hotshots’ ऐप के लिए किया था मैसेज

राज कुंद्रा ने YouTuber पुनीत कौर को पोर्न के लिए किया था मैसेज


Raj Kundra Messaged Puneet Kaur for his controversial app hotshots for porn

यूट्यूब पर ‘कौर ब्यूटी’ नामक चैनल चलाने वाली यूट्यूबर पुनीत कौर ने खुलासा किया है कि राज कुंद्रा ने अपने एप ‘Hotshots’ के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि राज कुंद्रा ने उन्हें मैसेज किया था। बता दें कि यही वो एप है, जिसके जरिए राज कुंद्रा पर पोर्न फ़िल्में शूट कर के बेचने का आरोप लगा है। 

मुंबई पुलिस ने सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पॉर्न कंटेंट बनाने और मोबाइल ऐप्स के ज़रिए सर्कुलेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले में उन्हें 23 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया गया है। अब राज को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। यूट्यूब पर ‘कौर ब्यूटी’ (Kaur Beauty) नामक चैनल चलाने वाली यूट्यूबर (YouTuber) पुनीत कौर (Puneet Kaur) ने आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा ने अपनी विवादित ऐप ‘हॉटशॉट्स’ (HotShots) के लिए, इन्स्टाग्राम पर उनसे संपर्क किया था।


राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की ख़बरों के स्क्रीनशॉट्स के साथ पुनीत ने लिखा, “दोस्तों, क्या आपको हमारा वेरीफाईड डीएम वीडियो याद है, जहां उसने ‘हॉटशॉट्स’ के लिए मुझसे बात की थी?! मैं तो मर ही गई (राज पर खुलासा देखकर)”।

Raj Kundra Messaged Puneet Kaur for his controversial app hotshots for porn
Image Source: Instagram/Kaur Beauty 

Raj Kundra Messaged Puneet Kaur for his controversial app hotshots for porn
Image Source: Instagram/Kaur Beauty 


अपनी अगली इन्स्टा स्टोरी में पुनीत ने हैरानी जताते हुए लिखा, “ये आदमी सच में लोगों को फांस रहा था- जब इसने हमें डीएम भेजा था तो हमें लगा था कि ये एक स्पैम है! जीसस क्राइस्ट ये आदमी जेल में ही सड़े”। बता दें, फरवरी में दर्ज हुई एक शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी जिसमें वो राज कुंद्रा को ‘मुख्य साज़िशकर्ता’ मानकर चल रही है। पुलिस ने कहा है कि उनके पास अपने केस के पक्ष में ठोस सबूत भी हैं।

पंजाब के गायक मीका सिंह ने कहा कि उन्होंने राज कुंद्रा के एप को देखा है। उन्होंने कहा, “मैं तो इंतजार ही कर रहा हूँ कि क्या होगा। आगे देखते हैं। जो भी होगा अच्छा ही होगा। उनके एप के बारे में मुझे ज्यादा कुछ पता नहीं है। मैंने एक एप देखी थी। वो सिम्पल थी। ज्यादा कुछ था नहीं उसके अंदर। इसीलिए, बेहतर के लिए आशा करें। राज कुंद्रा एक अच्छे व्यक्ति हैं। अब क्या झूठ है, ये कोर्ट ही बता सकता है।”




वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन्हीं घटनाओं के कारण वो फिल्म इंडस्ट्री को गंदी नाली बोलती हैं। उन्होंने बताया कि वो अपनी अगली प्रोडक्शन फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में बॉलीवुड को एक्सपोज़ करेंगी। उन्होंने बॉलीवुड में मजबूत मूल्यों के साथ-साथ इसे क्रिएटिव बनाने के लिए एक ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत जताई, जो इनमें चेतना का संचार करे।

और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा का समर्थन करते हुए कहा, “मुझे राज के अरेस्ट के बारे में पता चला, मैं सिर्फ यह कहना चाहूँगी कि कोई भी पॉर्न नहीं बना रहा है, कोई गंदे वीडियो नहीं बना रहा। नार्मल वीडियो थे जैसे एकता कपूर ‘गंदी बात’ बनाती हैं और ‘पार्च्ड’ न जाने कितनी फिल्में हैं। इन सारी सीरीज़ में उनसे कम बोल्डनेस है।” राज कुंद्रा से पहले ऐसे ही केस में गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी हुई थी। इस कारण उन्हें पाँच माह जेल में रहना पड़ा।





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad