राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को एक और झटका, कोर्ट का आदेश, कहा “1 किलो सोना और 3 लाख जमा कराएं" - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 25 जुलाई 2021

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को एक और झटका, कोर्ट का आदेश, कहा “1 किलो सोना और 3 लाख जमा कराएं"

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को कोर्ट का आदेश 1 किलो सोना और 3 लाख जमा कराएं


Court order to submit 1kg gold and 3 lac rupees to Actress Shilpa Shetty and husband Raj Kundra


राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी शुरू की थी कोर्ट ने निर्देश दिया कि सतयुग गोल्ड सचिन को एक किलो सोना सौंपने के साथ-साथ एक लाख रुपये का भुगतान करे। इसके साथ कानूनी कार्रवाई में लगे 3,00,000 रुपयों का भी भुगतान करे। 

नई दिल्ली: पोर्न वीडियो बनाने के मामले में फंसे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पुलिस कस्टडी में हैं। इस बीच राज को एक और मामले में झटका लगा है। एक्टर-प्रोड्यूसर सचिन जोशी ने राज कुंद्रा और सतयुग गोल्ड के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे एक गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी का केस जीत लिया है।

कोर्ट का आदेश 1 किलो सोना और 3 लाख जमा कराएं

कोर्ट ने निर्देश दिया कि सतयुग गोल्ड सचिन को एक किलो सोना सौंपने के साथ-साथ एक लाख रुपये का भुगतान करे। इसके साथ कानूनी कार्रवाई में लगे 3,00,000 रुपयों का भी भुगतान करे। सचिन ने इसे सच की जीत बताया है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी शुरू की थी। सचिन जोशी ने मार्च 2014 में इस कंपनी की स्कीम में निवेश किया था। 18 लाख के निवेश के बदले उन्हें पांच साल बाद 2019 में एक किलोग्राम सोना देने का वादा किया गया था।

क्या था पूरा मामला

सचिन जोशी के मुताबिक, उन्होंने पांच साल बाद बार-बार प्रयास किए पर तय समय पर सोना उन्हें नहीं मिला। दूसरी ओर कंपनी ने समय पर सोना कलेक्ट ना होने से हर दिन के पांच हजार रुपये के स्टोरेज चार्ज के नाम पर सचिन पर लाखों की पेनल्टी लगा दी। बता दें, राज सतयुग गोल्ड के पूर्व-निदेशक हैं।

इसके बाद उन्होंने पुलिस और कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। अब सचिन कोर्ट के इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा है कि राज को उनके किए का फल मिल रहा है। आपको बता दें, सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। उनके घर के क्राइम ब्रांच को 70 पोर्न वीडियोज के सर्वर बरामद हुए हैं।





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad