झारखंड की एक 11 साल की बच्ची ने 1.2 लाख रुपये में बेचे 12 आम - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

झारखंड की एक 11 साल की बच्ची ने 1.2 लाख रुपये में बेचे 12 आम

11 साल की बच्ची ने 1.2 लाख रुपये में बेचे 12 आम, ऑनलाइन क्लास के लिए खरीदा स्मार्टफोन


Jharkhand: 11 year old girl sells 12 mangoes for rs 1.20 lakh from jamshedpur


मुंबई के व्यापारी और वैल्यूएबल एडुटेनमेनर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमेया हेटे को उसका पढ़ाई के प्रति जुनून पसंद आया। उन्होंने 12 आम एक लाख 20 हजार रुपये में खरीद लिए

कोविड-19 महामारी और इसकी वजह से पिछले डेढ़ साल से बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है सिर्फ ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पठन-पाठन का काम चल रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।


जमशेदपुर की एक 11 वर्षीय लड़की तुलसी के साथ भी ऐसा ही था, जो अपने सरकारी स्कूल के बंद होने के बाद से क्लास में भाग लेने के लिए संघर्ष कर रही थी तो उसने आम बेचकर स्मार्ट फोन खरीदने के लिए जरूरी रुपये की जुगाड़ करने का फैसला किया।

सड़क किनारे आम बेचती तुलसी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

तुलसी की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद तो मुंबई के व्यापारी और वैल्यूएबल एडुटेनमेनर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमेया हेटे को उसका पढ़ाई के प्रति जुनून पसंद आया। उन्होंने 12 आम एक लाख 20 हजार रुपये में खरीद लिए, यानी प्रति आम की कीमत 10 हजार रुपये तुलसी को दी गई।

तुलसी को मोबाइल दिलाया और पूरे साल का इंटरनेट रिचार्ज कर दिया

हेटे ने बच्ची को न सिर्फ 13 हजार रुपये का मोबाइल दिलाया, बल्कि पूरे साल की पढ़ाई के लिए उसका इंटरनेट रिचार्ज भी करा दिया। तुलसी का कहना है कि अब वह मन लगाकर अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेगी। तुलसी ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण उसकी पढ़ाई छूट गयी थी। जिससे उसे काफी खराब लग रहा था। इस कारण उसने आम बेचकर अपने लिए स्मार्ट फोन खरीदने का निश्चय किया।

लॉकडाउन के दौरान सड़क किनारे आम बेच रही थी तुलसी

तुलसी ने बताया कि रविवार को झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी वह सड़क किनारे आम बेच रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाया और पूछा कि वह आम क्यों बेच रही है, तो उसने सारी बात बतायी। इसके बाद मुंबई से एक अंकल ने उसे फोन कर पूछा कि क्या वह पढ़ाई आगे जारी रखना चाहती थी, तो उसने पढ़ाई की इच्छा जतायी। जिसके बाद उनकी ओर से बड़ी सहायता दी गयी और एक आम की खरीद 10 हजार रुपये में करते हुए एक लाख 20 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किये गये।


तुलसी की मां पद्मिनी देवी ने बताया कि पैसे आने के बाद उसने अपनी बच्ची के लिए ट्यूशन का भी इंतजाम कर दिया है। उन्होंने अमेया हेटे का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अब उन्हें आम नहीं बेचने पड़ेंगे। वहीं तुलसी के पिता श्रीमल कुमार का कहना है कि इस बुरे समय में अमेया हेटे उनके लिए भगवान के रूप में आये और अब उनकी बेटी आगे की पढ़ाई कर सकेगी।

वहीं तुलसी ने पहले ही दिन ट्यूशन पढ़ने गयी शिक्षिका पर भी अच्छी छाप छोड़ी। शिक्षिका नेहा का मानना है कि तुलसी में पढ़ाई की ललक है और अगर इसे सही मार्गदर्शन मिला, तो यह अपना और परिवार का नाम रोशन करेगी।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad